Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 11:25 AM

… और इजराइल ने लेबनान पर शुरू कर दिए एयर अटैक, इसके बाद हिज्बुल्लाह ने…

… और इजराइल ने लेबनान पर शुरू कर दिए एयर अटैक, इसके बाद हिज्बुल्लाह ने…

Share this:

Jerusalem news : अचानक रविवार को तड़के  इजराइली सेना ने लेबनान में शिया मिलिशिया हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले शुरू कर दिए। कहा कि चरमपंथी समूह द्वारा इजराइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी करने के मद्देनजर ये हमले किए। इसके कुछ ही देर बाद हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि उसने बेरूत में उसके एक कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर इजराइल पर हमला किया है। इजराइली सेना ने एक बयान जारी कर हिजबुल्लाह द्वारा इजराइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी किए जाने का दावा किया। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, इन खतरों से बचने के लिए (इजराइली सेना द्वारा) आत्मरक्षा में लेबनान में उन आतंककवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है, जहां से हिजबुल्लाह इजराइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था।

लेबनानी मीडिया ने दी खबर 

लेबनानी मीडिया ने देश के दक्षिणी भाग में हमलों की खबर दी, लेकिन इनके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। सोशल मीडिया पर उपलब्ध कुछ वीडियो में दक्षिणी लेबनान में हमले होते दिखाई दिए। लेबनान में इजराइली हवाई हमलों के बाद तेल अवीव के बाहर स्थित इजराइल के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली उड़ानों का मार्ग रविवार को परिवर्तित कर दिया गया तथा अन्य विमानों के उड़ान भरने में देरी हुई। इजराइली मीडिया ने इजराइली हवाई अड्डा प्राधिकरण के हवाले से यह खबर दी। उड़ानों के आवागमन पर नजर रखने वाले ‘फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा’ से पता चला कि इस घोषणा के बाद ‘ईएल एआई’ की कम से कम दो उड़ानें दक्षिण की ओर मुड़ गईं और उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया।

Share this:

Latest Updates