Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शांति की दुहाई देने वाले चीन की भारत विरोधी करतूत, भारत ने किया कड़ा विरोध

शांति की दुहाई देने वाले चीन की भारत विरोधी करतूत, भारत ने किया कड़ा विरोध

Share this:

बार-बार शांति की दुहाई देने वाला चालबाज चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। नई जानकारी मिली है कि चीन लद्दाख के पैंगोंग झील इलाके में दो नये पुल बना रहा है। इधर, भारत ने चीन के इस दुस्साहस का कड़ा विरोध किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बाबत शुक्रवार को कहा कि दोनों पुल उस इलाके में हैं, जिन पर चीन ने 1960 के दशक से अवैध कब्जा कर रखा है। भारत अपने भू-भाग पर इस अवैध कब्जे को स्वीकार नहीं करता। साथ ही वह इस क्षेत्र में चीन के गलत दावों और निर्माण गतिविधियों को भी स्वीकार नहीं करता।

पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग

इस बाबत भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पेंगोंग झील क्षेत्र में चीन के नए पुल के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमने अनेक अवसरों पर स्पष्ट रूप से कहा है कि पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न अंग हैं। हमारी अपेक्षा है कि अन्य देश भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अंखडता का सम्मान करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार सीमा क्षेत्र में होने वाले घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है। आगे उन्होंने कहा कि देश की संप्रभुता वह क्षेत्रीय अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

आधारभूत संरचना को लेकर भारत प्रतिबद्ध

अरिंदम बागची ने कहा कि देश के सुरक्षा हितों को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने विशेषकर 2014 के बाद से सीमाक्षेत्रों में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए सक्रीय और जरूरी कदम उठाए हैं। इनमें सड़कों और पुलों को निर्माण शामिल है। सरकार देश की रणनीतिक और सुरक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Share this: