Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 7:22 AM

ASTONISHING : एयर एशिया के उड़ते Aeroplane में मिला सांप, यात्रियों में हड़कंप, Emergency landing, वीडियो…

ASTONISHING : एयर एशिया के उड़ते Aeroplane में मिला सांप, यात्रियों में हड़कंप,  Emergency landing,  वीडियो…

Share this:

Really it is amazing. वाकई यह घटना आश्चर्य से भरी है। किसी उड़ते विमान में अचानक सांप दिख जाए तो यात्रियों की हालत क्या हो सकती है, यह समझना स्वाभाविक है। कुछ ऐसा ही हुआ है एयर एशिया की एक फ्लाइट में। उड़ते विमान में सांप दिखा तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, एयर एशिया की फ्लाइट नंबर AK 5748 मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से तवाऊ के लिए उड़ान भर रही थी। जब विमान हवा में था, तभी लोगों को विमान की छत से सटे लगेज बे के पास सांप नजर आया। इसके बाद फ्लाइट में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी पायलट को दी गई, जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

किसी यात्री का पालतू सांप, यात्रा के दौरान बैग से आ गया बाहर

जानकारी के अनुसार, यह सांप किसी यात्री का पालतू माना जा रहा है, जो यात्रा के दौरान बैग से बाहर आ गया। इस सांप के जमीन से विमान पर चढ़ जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है। शुक्र की बात यह रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

पायलट मोहसिन खान ने Twitter पर शेयर किया वीडियो

जब विमान बहुत हाइट पर था, उसी समय यात्रियों और क्रू मेंबर ने लगेज बे के ऊपर लगी केबिन लाइट के पास एक बड़ा सांप देखा। सांप को देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पायलट ने विमान को डायवर्ट किया और इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान की पायलट हाना मोहसिन खान ने ट्विटर पर विमान के ओवर हेड बैगेज एरिया के पास रेंगते इस सांप का एक वीडियो शेयर किया है।

विमान के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने बताया बताया दुर्लभ घटना

विमान के जीत सिक्योरिटी ऑफिसर कैप्टन लिओंग टीएन लिंग ने बताया है कि उन्हें एयर एशिया की इस घटना के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्लभ घटना है। एविएशन कंपनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक एयर एशिया की फ्लाइट को डायवर्ट करने का फैसला एहतियात के तौर पर लिया गया।

Share this:

Latest Updates