Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 8:17 AM

BE HIGHLY AERT : चीन से पूरी दुनिया में फैला था Corona, वहां फिर बरपा रहा कहर, न जाने आगे क्या…

BE HIGHLY AERT : चीन से पूरी दुनिया में फैला था Corona, वहां फिर बरपा रहा कहर, न जाने आगे क्या…

Share this:

Corona साल 2019 में चीन में पैदा होकर पूरी दुनिया में फैल गया। उसके बाद जो मंजर सामने आया, उससे आज भी सीखने की जरूरत है। इस मामले में जरा सी असावधानी बड़े संकट को दावत दे सकती है। फिर 2022 में कोरोना अपने पंजे चीन में तेजी से फैला रहा है। वहां कई शहरों में लॉकडाउन लगाकर वैक्सीनेशन को तेज कर दिया गया है। इंटरनेशनल मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। 3 अप्रैल को चीन में 13,146 कोविड मामलों दर्ज किए गए, जो दो साल से अधिक समय पहले पहली पीक की लहर के बाद सबसे अधिक है। चीन अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को सख्ती से लागू कर रहा है।

कोई नयी मौत दर्ज नहीं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा, “लक्षण वाले 1,455 रोगी थे ,जिनमें 11,691 बिना लक्षणों वाले मामले सामने आए हैं। हालांकि कोई नयी मौत दर्ज नहीं की गई है।”
चीन के वित्तीय केंद्र शंघाई में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद बुरी है. जिस वजह से सभी 25 मिलियन लोगों को घर पर रहने के आदेश का दिया गया है, ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सकें। शिपिंग दिग्गज मार्सक ने दो दिन पहले कहा था कि शहर में कुछ डिपो बंद रहे और लॉकडाउन के कारण ट्रकिंग सेवाओं के और अधिक प्रभावित होने की संभावना है। इससे शहर में जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित हो रही है।

Share this:

Latest Updates