Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 4:38 PM

ब्रिटेन की संसद में उठा बुलडोजर का मामला तो केंद्रीय मंत्री बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग कर रहा बदनाम

ब्रिटेन की संसद में उठा बुलडोजर का मामला तो केंद्रीय मंत्री बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग कर रहा बदनाम

Share this:

भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अपराधियों की अवैध संपत्ति के खिलाफ बुलडोजर के इस्तेमाल की चर्चा अब ब्रिटेन में भी होने लगी है। नॉटिंघम ईस्द से सांसद ने संसद में बुलडोजर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी (पीएम मोदी की गवर्निंग पार्टी) मुसलमानों के घरों और दुकानों पर गिराने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर रही है। ब्रिटेन के सांसद के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया है।

देश की उपलब्धियों को बदनाम करना है उद्देश्य

केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजी ने अपने ट्वीट में कहा ‘मैं उस युवा ब्रिटिश सांसद को दोष नहीं देता जो सच्चाई से अनजान है और भारत की नकारात्मक छवि पेश करता है। यह टुकड़े-टुकडे गैंग की ओर से शुरू किए गए नकारात्म अभियानों का परिणाम है। इसका एक मात्रा उद्देश्य देश की बड़ी उपलब्धियों को बदनाम करना है। नरेंद्र मोदी सरकार भारत में कानून के शासन में विश्वास करती है।’

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत में जेसीबी मशीन के साथ खिंचवाई थी तस्वीर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी हाल की भारत यात्रा के दौरान गुजरात के जेसीबी मशीन प्लांट का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने जीसीबी पर चढ़कर मशीन के साथ फोटो भी खींचवाई थी। इसके बाद से ब्रिटेन में भी बुलडोजर की चर्चा शुरू हो गई है। ब्रिटेन की सांसद ने कहा बोरिस जॉनसन ने अपनी हाल की भारत यात्रा के दौरान जेसीबी के साथ पोज दिया, लेकिन उनके मंत्री ने यह नहीं बताया कि क्या पीएम मोदी के सामने घरों को गिराए जाने के मुद्दे को उठाया था।

बुलडोजर का खौफ समा गया है अपराधियों में

गौरतलब है कि यूपी में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुलडोजर का सहारा लिया है। अपराधियों के अवैध कब्जे को बुलडोजर के जरिए गिरा दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह सरकार कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है। हाल-फिलहाल में दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद भी इलाके में अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया था।

Share this:

Latest Updates