Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 1:41 PM

Business World : अब टि्वटर की CEO बनेंगी यह महिला, एलन मस्क ने…

Business World : अब टि्वटर की CEO बनेंगी यह महिला, एलन मस्क ने…

Share this:

Top Businessmen Of World Elon Musk Will Not Be CEO Of Twitter: बिजनेस की दुनिया से बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ट्विटर के लिए नए सीईओ का चयन हो गया है। एलन मस्क ने कल ही कहा है कि उन्हें ट्विटर के लिए एक नया मुख्य कार्यकारी मिल गया है। लेकिन, उस व्यक्ति का नाम नहीं लिया। यह संकेत जरूर दिया कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होंगी। इधर, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि एलन मस्‍क ने कॉमकास्‍ट एनबीसीयूनिवर्सल की कार्यकारी लिंडा याकारिनो से नौकरी के लिए बातचीत की थी। रॉयटर्स ने मस्क के ट्वीट के बाद बताया कि सिलिकन वैली के कार्यकारी और हॉलीवुड के एक पूर्व कार्यकारी के अनुसार, ट्विटर का नेतृत्व करने के लिए याकारिनो उनकी पसंद हो सकती हैं, जिन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बात की थी।

6 सप्ताह में न्यू सीईओ

मस्क ने एक ट्वीट में कहा, “यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैंने एक्स/ट्विटर के लिए एक नया सीईओ नियुक्त किया है। वह  6 सप्ताह में काम शुरू कर देगी!” मस्क ने कहा कि वह अगले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क, जिन्होंने ट्विटर के सीईओ के रूप में तब पदभार संभाला, जब उन्होंने अक्टूबर में कंपनी की 44 अरब डॉलर की खरीद पूरी की। उन्‍होंने दिसंबर में कहा था कि जैसे ही कोई नया शख्‍स मिल जाता है, वह सीईओ का पद जल्‍द छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद वे ट्विटर की सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम चलाएंगे।

Share this:

Latest Updates