California: Every year a unique view of natural beauty is seen from the keyhole here. us news, International news, global News : कैलिफोर्निया के बिग सुर क्षेत्र में फिकर बीच है। यह बीच सेंट्रल कोस्ट का सबसे लोकप्रिय बीच है। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य व खूबसूरत नजारों का आनन्द लेने के लिए हर साल बड़ी संख्या में दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। बिग सुर का सनसेट भी बेहद खूबसूरत होता है। इसे देखने के लिए लोग यहां सूरज ढलने का इंतजार करते हैं। इसके अलावा भी बिग सुर की एक चीज सबसे अलग और विश्वविख्यात है ; वह है सूर्य का रॉक कीहोल से नजर आना। यह नजारा हर साल कुछ दिनों के लिए नजर आता है, जिसे देखने और कैमरे में कैद करने के लिए लोग दुनिया भर से यहां आते हैं।
Keyhole से नजर आता है सूर्य
बिग सुर के इस बीच पर एक विशालकाय चट्टान के बीच कीहोल बना हुआ है। साल में एक बार ऐसा समय आता है जब सूर्य इस कीहोल की बिलकुल सीध में आ जाता है और इस कीहोल के बीच से किरणें बिखेरता सूर्य बेहद खूबसूरत नजर आता है। ऐसा लगता है, मानो इस ताले रूपी चट्टान को सूर्य की किरणें खोल रही हैं। इस बेहद खूबसूरत नजारे को देखने और कैमरों में कैद करने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट और फोटोग्राफर आते हैं। साल 2023 में यह नजारा बन गया है, जिसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे हैं।
इस समय नजर आता है यह नजारा
बिग सुर के फिकर बीच का यह कीहोल नजारा हर साल दिसम्बर और जनवरी के दौरान कुछ दिनों तक ही नजर आता है। इसके बाद सूर्य फिर से धीरे-धीरे अपनी जगह बदल लेता है। इस तरह सूर्य के कीहोल से नजर आने के इस नजारे को देखने का मौका केवल इस खास समय में ही मिलता है। इसलिए इस समय में यहां टूरिस्ट और फोटोग्राफर्स की भीड़ खासी बढ़ जाती है।