Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चीन में चाबा तूफान ने मचाई तबाही, क्रेन समुद्र में डूबी, अब तक 12 शव किए जा चुके हैं बरामद, 11 अन्य जी तलाश जारी

चीन में चाबा तूफान ने मचाई तबाही, क्रेन समुद्र में डूबी, अब तक 12 शव किए जा चुके हैं बरामद, 11 अन्य जी तलाश जारी

Share this:

चीन में चाबा तूफान ने खूब तबाही मचाई है। ग्वांगडोंग प्रांत में चाबा तूफान की जद में आने से समुद्र के ऊपरी इलाके में डूबी क्रेन में सवार लोगों की खोजबीन जारी है। सोमवार तक 12 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। इस क्रेन में 27 लोग सवार थे। चीन ने इस घटना की पुष्टि की है। चीन के प्रांतीय समुद्री तलाशी एवं बचाव केंद्र के अनुसार मूरिंग चेन के टूटने से क्रेन को खतरे में पाया गया था। क्रेन हांगकांग से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में डूब गई। बचाव दल लापता चालक दल के सदस्यों की तलाश कर रहा है। अब तक कुल चार लोगों को बचा लिया गया है।

7 विमान, 246 जहाज और मछली पकड़ने वाली 498 नावे नावे लगी है राहत- बचाव और खोज कार्य में

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार बाकी लापता लोगों की तलाश सात विमानों, 246 जहाजों और मछली पकड़ने वाली 498 नौकाओं की मदद से की जा रही है। इस साल के तीसरे तूफान चाबा ने शनिवार को ग्वांगडोंग के माओमिंग शहर के तटीय क्षेत्र में दस्तक दी। इस साल के चौथे चक्रवाती तूफान ऐरे के सप्ताहांत पूर्वी चीन सागर के पास पहुंचने का अनुमान है। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र सोमवार को देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी कर चुका है। केंद्र ने संवेदनशील क्षेत्रों में बाहरी संचालन रोकने की भी सलाह दी है।

Share this: