Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 8:03 AM

Cyber strike : रूस को एक और लगा तगड़ा झटका, Google ने Play Store पर ब्लॉक किए सरकारी मीडिया एप्स

Cyber strike :  रूस को एक और लगा तगड़ा झटका, Google ने Play Store पर ब्लॉक किए सरकारी मीडिया एप्स

Share this:

रूस की सरकारी मीडिया RT News व Sputnik को गूगल ने भी Play Store पर ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले Apple एप स्टोर, Meta और YouTube पर भी इन्हें ब्लॉक किया जा चुका है। इसकी जानकारी गूगल ने दी है। बताते चलें कि कई टेक कंपनियों ने रूस के सरकारी मीडिया को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया गया है। गूगल की तरह ही Apple ने भी App Store से इन दोनों न्यूज आउटलेट्स के ऐप्स को रिमूव कर दिया है। यूक्रेन को लेकर गलत जानकारी फैलाने के आरोप में इस न्यूज चैनल्स को बैन किया गया है।

RT News ने रखा अपना पक्ष

इस मामले पर RT की डिप्टी एडिटर-इन-चीफ Anna Belkina ने बताया कि टेक कंपनियों ने उनके मीडिया आउटलेट को बिना किसी सबूत के बैन किया है। वैसे इस मामले में Sputnik ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि Google ने यूरोप में इन दोनों न्यूज साइट्स के ऐप को Play Store पर ब्लॉक किया है।

YouTube पहले ही कर चुका है ब्लॉक

वहीं YouTube ने रूस की सरकारी मीडिया को ब्लॉक करने से पहले ऐड्स के जरिए होने वाली उनकी कमाई पर रोक लगा दी थी। इस तरह के कदम Facebook की कंपनी Meta ने भी उठाए हैं। Meta ने जानकारी दी थी कि यूरोपीय देशों की मांग पर वह अपने सभी प्लेटफॉर्म्स पर रूसी मीडिया को यूरोप में ब्लॉक करने का फैसला किया गया है।

Google और Apple की कई सैवाएं हुईं बंद

इसके अलावा गूगल ने Google Maps के लाइव ट्रैफिक फीचर को यूक्रेन में बंद कर दिया है. ऐपल ने भी Apple Maps के ट्रैफिक और लाइव इंसीडेंट फीचर को डिसेबल कर दिया है. इसके अलावा Apple ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है और Apple Pay की सेवा को भी बंद कर दिया है।

Share this:

Latest Updates