Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 10:22 PM

Demise : अब नहीं रहे WWE के सुपर स्टार ब्रे वायट,महज 36 साल की उम्र में…

Demise : अब नहीं रहे WWE के सुपर स्टार ब्रे वायट,महज 36 साल की उम्र में…

Share this:

Global News Update, WWW Super Star Bre Boat , No More :  WWE के सुपर स्टार ब्रे वायट का महज 36 साल की उम्र में निधन हो गया है। रेसलिंग में ब्रे वायट और द फीन्ड के नाम से मशहूर विंडहैम रोटुंडा गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। बीमारी की वजह से ही वह रिंग और टेलीविजन से कुछ दिनों से दूर थे। WWE में उन्हें वायट फैमिली के लीडर के रूप में दिखाया गया था।

ट्रिपल एच ने दी जानकारी

ट्रिपल एच ने एक्स पर पोस्ट कर ब्रे वायट की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “अभी WWE हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा का फोन आया, जिन्होंने हमें दुखद खबर दी है। हमारे WWE परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा, जिन्हें ब्रे वायट के नाम से भी जाना जाता है, का आज अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम अनुरोध करते हैं कि इस समय हर कोई उनकी निजता का सम्मान करे।”

इसी माह वापसी के थे कयास

रेसलमेनिया 39 में वायट हिस्सा नहीं ले पाए थे। बॉबी लैश्ले के साथ हाई-प्रोफाइल झगड़े के बीच होने के बावजूद उन्हें इवेंट से कुछ हफ्ते पहले टेलीविजन से हटा दिया गया था। अगस्त की शुरुआत में उनकी वापसी के कयाल लगाए जा रहे थे। खबरों में बताया गया था कि वह ठीक हो रहे हैं। लेकिन अचानक उनके निधन की खबर आई है।

2019 में चुने गए थे रेसलर्स ऑफ द ईयर

ब्रे वायट दो बार WWE यूनिवर्सल और एक बार WWE चैंपियन रह चुके हैं। एक बार मैट हार्डी के साथ वह WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब भी उन्होंने जीता था। 2019 में वायट को WWE मेल रेसलर ऑफ द ईयर चुना गया था।

Share this:

Latest Updates