Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 6:41 PM

प्रधानमंत्री मोदी और पोलैंड के प्रधानमंत्री ने सुरक्षा और व्यापार सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी और पोलैंड के प्रधानमंत्री ने सुरक्षा और व्यापार सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

Share this:

National news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ सुरक्षा, व्यापार और निवेश सहित द्विपक्षीय सम्बन्धों को मजबूत करने पर बातचीत की। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने सम्बन्धों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने पर सहमति जतायी है। इसके साथ ही आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री मोदी और पोलैंड के समकक्ष डोनाल्ड टस्क ने वारसॉ में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं खूबसूरत शहर वारसॉ में गर्मजोशी से स्वागत, शानदार आतिथ्य और मैत्रीपूर्ण शब्दों के लिए प्रधानमंत्री टस्क को धन्यवाद देता हूं। आप लम्बे समय से भारत के करीबी मित्र रहे हैं। आपने भारत और पोलैंड के बीच मैत्री को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है। 2022 में यूक्रेन संघर्ष के दौरान भारतीय छात्रों को बचाने के लिए आपने जो उदारता दिखायी, हम भारतीय उसे कभी नहीं भूलेंगे।”

उन्होंने कहा, “आज का दिन भारत और पोलैंड के सम्बन्धों में विशेष महत्त्व रखता है। आज 45 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा किया है। इस वर्ष हम अपने राजनयिक सम्बन्धों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने सम्बन्धों को रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। भारत और पोलैंड के बीच सम्बन्ध लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम पोलैंड की कम्पनियों को मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं। भारत और पोलैंड अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ते रहे हैं। हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अन्य अंतराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है।”

उन्होंने कहा, “जनवरी 2025 में पोलैंड यूरोपीय संघ की अध्यक्षता सम्भालेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पोलैंड का सहयोग भारत और यूरोपीय संघ के बीच सम्बन्धों को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिन्ता का विषय है। भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं हो सकता। किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं। इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पोलैंड में इंडोलॉजी और संस्कृत की बहुत पुरानी और समृद्ध परम्परा है। भारतीय सभ्यता और भाषाओं में गहरी रुचि ने हमारे सम्बन्धों की मजबूत नींव रखी है।” कोल्हापुर के महाराजा की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, “आज भी पोलैंड के लोग उनकी परोपकारिता और उदारता का सम्मान करते हैं। उनकी स्मृति को अमर बनाने के लिए भारत और पोलैंड के बीच जाम साहब नवानगर यूथ एक्शन प्रोग्राम शुरू किया जायेगा। इसके तहत हर साल पोलैंड से 20 युवाओं को भारत की यात्रा पर ले जाया जायेगा।”

Share this:

Latest Updates