Poland (पोलैंड) की करोलिना बिलावस्का ने प्यूर्टो रिको में हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 70वां खिताब जीता है। करोलिना बिलावस्का मिस वर्ल्ड 2021 की विजेता बनीं। कोरोनेशन की यह प्रतियोगिता प्यूर्टो रिको में सैन जुआन के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता की विजेता करोलिना बिलावस्का रहीं, जबकि फर्स्ट रनरअप अमेरिका की श्री सैनी रहीं और सेकेंड रनरअप कोट डिलवोइर की ओलिविया येस रहीं।
Tony एन सिंह ने पहनाया ताज
17 मार्च को जमैका की टोनी-एन सिंह ने करोलिना बिलावस्का को मिस वर्ल्ड 2021 का ताज पहनाया। बता दें कि मिस वर्ल्ड की इस रेस में भारत की मानसा वाराणसी ने भी हिस्सा लिया था, वह टॉप 13 प्रतिभागियों की रेस में तो शामिल हुईं लेकिन टॉप 6 विनर्स की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाईं।
मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे करोलिना, करना चाहती है पीएचडी
मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक,करोलिना फिलहाल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री के लिए पढ़ाई कर रही हैं। वह आगे पीएचडी करना चाहती हैं। करोलिना एक मॉडल के रूप में भी काम करती हैं, उन्हें उम्मीद है कि वह अपने जीवन में एक मोटिवेशनल स्पीकर जरूर बनेंगी। उन्हें स्विमिंग और स्कूबा डाइविंग के साथ ही टेनिस और बैडमिंटन खेलना पसंद भी है।