Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Feb 26, 2025 🕒 2:38 PM

Flying Object : अब चीन के आसमानी क्षेत्र में दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, मार गिराने की हो रही तैयारी

Flying Object : अब चीन के आसमानी क्षेत्र में दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, मार गिराने की हो रही तैयारी

Share this:

Foreign News, China, Flying Object : अमेरिका और कनाडा के बाद अब चीन के आसमानी क्षेत्र में संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखने की खबर इंटरनेशनल मीडिया में सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ऑब्जेक्ट क्विंगदाओ शहर के समुद्री इलाके में देखा गया है और चीन सरकार इसे मार गिराने की तैयारी कर रही है। मरीन डेपलपमेंट अथॉरिटी के एक अफसर ने कहा- हम इस ऑब्जेक्ट को गिराने की तैयारी कर रहे हैं। इस इलाके के मछुआरों से कहा गया है कि वो अपनी सुरक्षा को लेकर बिल्कुल सतर्क रहें।

अमेरिका और कनाडा ने मार गिराए

हाल के दिनों में अमेरिका में दो और कनाडा में एक इसी तरह का ऑब्जेक्ट देखा गया था। अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इन्हें मार गिराने के आदेश दिए थे। इसके बाद एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने एक्शन लिया और इन ऑब्जेक्ट्स को मार गिराया। इनमें से आखिरी ऑब्जेक्ट कनाडा में नजर आया था। इसे भी मार गिराया गया। अब यह घटना चीन में नजर आई है।

 कनाडा में होगी मलबे की जांच

कनाडा के यूकॉन प्रान्त में सिलेंड्रिकल आकार के इस ऑब्जेक्ट को अमेरिकी फाइटर जेट F-22 ने मार गिराया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से बात की, जिसके बाद F-22 ने ऑब्जेक्ट को मार गिराया है। कनाडाई फोर्स जल्द ही इसका मलबा बरामद कर जांच के लिए भेजेगी।

Share this:

Latest Updates