Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:01 PM

…और इस Airport  पर उड़ान भरते ही विमान का अलग हो गया Main पहिया, हो सकता था बड़ा हादसा, मगर…

…और इस Airport  पर उड़ान भरते ही विमान का अलग हो गया Main पहिया, हो सकता था बड़ा हादसा, मगर…

Share this:

Foreign News, Italy, Aeroplane, Wheel separated : एटलस एयर का ड्रीमलिफ्टर बोइंग 747 विमान का मेन लैंडिंग गियर टायर उड़ान भरते ही विमान से अलग हो गया। हादसा 2 दिन पहले 11 अक्टूबर को इटली के टारंटो एयरपोर्ट में हुआ। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 747 विमान नॉर्मली ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग होता है। बोइंग ने बताया- कार्गो विमान ने अमेरिका के चार्ल्सटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग की। हादसे की वजहों की जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

हादसे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें टेक ऑफ करते ही एक टायर विमान से अलग होकर रनवे पर गिरता दिखाई दे रहा है। वीडियो में विमान से धुआं निकलता हुआ भी दिखाई दे रहा है।

100 किलो है अलग हुए टायर का वजन

बोइंग 747 कार्गो विमान में 18 टायर होते हैं। यही वजह है कि विमान दूसरे एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग कर सका। जो टायर विमान से अलग हुआ, उसका वजन करीब 100 किलो है। विमान से अलग हुआ टायर एयरपोर्ट के पास एक अंगूर के खेत से मिला।

Share this:

Latest Updates