Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 3:48 AM

Hanged : ईरान में दो आतंकियों को दी गई सार्वजनिक फांसी,मस्जिद पर हमले…

Hanged : ईरान में दो आतंकियों को दी गई सार्वजनिक फांसी,मस्जिद पर हमले…

Share this:

Global News, Iran Tehran, Capital Punishment For 2 Terrorists : शनिवार को इंटरनेशनल मीडिया की ओर से अत्यंत महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ईरान की शिया मस्जिद में पिछले साल अक्टूबर में हमला करने वाले 2 आतंकियों को आज सार्वजनिक फांसी दे दी गई। स्टेट मीडिया IRNA के मुताबिक, शिराज शहर में सुबह-सुबह फांसी दी गई। सुनवाई के दौरान आरोपियों ने कबूल किया था कि वो अफगानिस्तान में आतंकी संगठन ISIS के संपर्क में थे। उन्होंने शाह चेराग मस्जिद पर हमला करने में आतंकियों की मदद की थी।

ईरान के सुप्रीम कोर्ट ने 16 मार्च को सुनाई थी फांसी की सजा

IRNA ने बताया कि दोनों आरोपियों का नाम मोहम्मद रमेज रशीदी और नईम हशेम घोटाली है। दोनों को ईरान के सुप्रीम कोर्ट ने 16 मार्च को फांसी की सजा सुनाई थी। बता दें कि पिछले साल 26 अक्टूबर को शिया मस्जिद पर हुए हमले में 13 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

3 आतंकियों ने किया था हमला, 1 की अस्पताल में मौत

मस्जिद में अटैक का CCTV फुटेज भी सामने आया था। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 हथियारबंद आतंकियों ने मस्जिद में दाखिल होते से ही फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस दौरान 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक वहां से भागने में कामयाब हो गया था। हालांकि, बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद इनमें से मुख्य आतंकी की अस्पताल में मौत हो गई थी।

Share this:

Latest Updates