Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

…और इस तरह दो बार सेंटर बन गए फायरिंग Spot,  8 महिलाओं सहित 11 लोगों ने गंवाई जान, दो गुटों के…

…और इस तरह दो बार सेंटर बन गए फायरिंग Spot,  8 महिलाओं सहित 11 लोगों ने गंवाई जान, दो गुटों के…

Share this:

Mexico (मैक्सिको) में दो बार सेंटर देखते ही देखते फायरिंग Spot बन गए। इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शूटिंग की इन दो घटनाओं में 11 लोगों की जान चली गई  इनमें 8 महिलाएं शामिल हैं। दोनों शूटआउट नॉर्थ मैक्सिको के बार में हुए। घटनास्थल पर शूटर्स ने हाथ से लिखकर एक नोट भी छोड़ दिया। बाद में पता चला कि ये हमला दो गुटों के झगड़े को लेकर हुआ था, जो कि गुआनाजुआटो प्रांत में अधिकार के लिए लड़ रहे हैं।

एक ही गली के दो बार में फायरिंग

पुलिस ने बताया कि एक ही गली के दो बार में ये हमले हुए। इसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक को अस्पातल ने मृत घोषित किया। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर एक संदेश लिखकर छोड़ा गया था, लेकिन इसका स्पष्ट मतलब समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों से पता चलता है कि हमलावर सांता रोज दि लिमा गैंग के थे। पुलिस ने कहा कि संभावना है कि उनकी बार के मालिक से दुश्मनी थी। वे समझते थे कि बार का मालिक उनके विरोधी जैलिस्को कार्टेल का समर्थन करता है। तस्वीरों से इतना पता लगा कि महिलाओं के शव टेबल के बीच में खून से लथपथ पड़े थे। यह नहीं पता लगाया जा सका है कि वे कर्मचारी थीं या फिर ग्राहक थीं। बार का एक हिस्सा जला हुआ भी नजर आया।

Share this:

Latest Updates