Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 12:14 AM

Severe Train Accident : हाई स्पीड में थी ट्रेन, अचानक पटरी से उतर गईं 10 बोगियां, 15 की गई जान

Severe Train Accident : हाई स्पीड में थी ट्रेन, अचानक पटरी से उतर गईं 10 बोगियां, 15 की गई जान

Share this:

Global News Update, Pakistan, Rawalpindi, 10 Coaches Of Train Derailed, 15 Death : रविवार को पाकिस्तान में रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां शहजादपुर और नवाबशाह के बीच पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। जियो टीवी ने सुक्कुर के रेलवे मंडल अधीक्षक महमूदुर रहमान के हवाले से कहा कि ट्रेन दुर्घटना में दस डिब्बे पटरी से उतर गए। घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बचाव कार्य जारी

हादसे में क्षतिग्रस्त हुईं बोगियों से यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बचाव प्रयास जारी हैं। लोको शेड रोहरी से एक ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच रही है। रहमान ने कहा कि साइट तक पहुंचने में कम से कम तीन घंटे लगेंगे। उन्होंने जियो न्यूज को बताया कि दुर्घटना के कारण अप ट्रैक पर यातायात निलंबित है। ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Share this:

Latest Updates