Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Increasing spread of yoga : सऊदी अरब के स्कूलों में अब खेल का अनिवार्य हिस्सा बनेगा योग, सरकार ने दी मंजूरी

Increasing spread of yoga : सऊदी अरब के स्कूलों में अब खेल का अनिवार्य हिस्सा बनेगा योग, सरकार ने दी मंजूरी

Share this:

योग को लेकर भारत में कुछ मुस्लिम धर्मगुरु भले ही विरोध के स्वर मुखर करते रहते हों, लेकिन मुस्लिम देश सऊदी अरब के स्कूलों में अब योग बच्चों की पढ़ाई का हिस्सा बनने जा रहा है। सऊदी अरब सरकार ने योग को देश के विद्यालयों में खेल पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा बनाने की मंजूरी दे दी है। बीते कुछ वर्षों से योग ने दुनिया भर के लोगों को आकर्षित किया है। अब सऊदी अरब भी योग का कायल नजर आ रहा है। सऊदी योग समिति के अध्यक्ष नौफ अल-मरवाई ने कहा कि योग मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण और फलदायी साबित हुआ है। ऐसे में योग को सऊदी अरब के सभी स्कूलों में खेल पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में शामिल करने का फैसला लिया गया है।

योग से हो रहे हैं कई फायदे

सऊदी अरब की सरकार ने नवंबर 2017 में ही योग को खेल गतिविधि के रूप में मान्यता दी थी। उसके बाद से सऊदी अरब में लाइसेंस लेकर योग का प्रशिक्षण सुगम हो गया था। सऊदी अरब प्रशासन के मुताबिक देश के शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से योग के अनेक स्वास्थ्य लाभों के कारण इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। बीते दिनों सऊदी योग समिति व सऊदी स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन के बीच योग को लेकर शुरुआती विचार-विमर्श हो चुका है। इस विमर्श में शामिल विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने योग के समर्थन में अपनी राय रखी। वे सभी योग को खेल के रूप में स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होने पर सहमत दिखे, ताकि बच्चों को स्वास्थ्य लाभ हो सके।

Share this: