Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 2:26 PM

आसियान में भारत का करीबी साझेदार, ब्रह्मोस का पहला खरीदार, जयशंकर साधेंगे एक तीर से 3 निशाने

आसियान में भारत का करीबी साझेदार, ब्रह्मोस का पहला खरीदार, जयशंकर साधेंगे एक तीर से 3 निशाने

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, India’s close partner in ASEAN, first buyer of BrahMos, Jaishankar will kill 3 birds with one stone : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इसी माह सिंगापुर, फिलीपींस और मलेशिया का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय कि ओर से बताया गया है कि जयशंकर 23 मार्च को पांच दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। मंत्रालय ने बताया कि यह यात्रा तीन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर  केंद्रित रहेगी। यह यात्रा आपसी चिंता के क्षेत्रीय मुद्दों पर जुड़ाव का मौका प्रदान करेगी। बता दें कि सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान में भारत के सबसे करीबी साझेदारों में से एक है। दोनों पक्षों में व्यापार से लेकर रक्षा और सुरक्षा तक के क्षेत्रों में घनिष्ठ संबंध हैं। भारत और सिंगापुर ने तत्काल और लागत प्रभावी फंड ट्रांसफर की सुविधा के लिए गत वर्ष अपने डिजिटल भुगतान सिस्टम के बीच एक वास्तविक समय लिंक स्थापित किया था।

 ब्रह्मोस मिसाइल का पहला विदेशी ग्राहक है फिलीपींस

भारत ने गत कुछ सालों में फिलीपींस के साथ विशेषकर रक्षा क्षेत्र में संबंध प्रगाढ़ किये हैं। फिलीपींस भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का पहला विदेशी ग्राहक बन गया है। भारत ने दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय विवादों पर मनीला की स्थिति के लिए समर्थन व्यक्त किया है। भारत और मलेशिया के बीच संबंध हाल के वर्षों में कई परेशानियों के कारण ठंडे हो चुके थे। वैसे हाल में दोनों पक्षों ने संबंधों को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया है, खासकर 2022 में प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के पदभार संभालने के बाद।

Share this:

Latest Updates