Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 8:09 AM

International Yoga Day : 7 दिन पहले ही झारखंड में शुरू हो जाएगा इंटरनेशनल योगा डे, 15 जून से…

International Yoga Day : 7 दिन पहले ही झारखंड में शुरू हो जाएगा इंटरनेशनल योगा डे, 15 जून से…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, International Yoga Day Program Starts Before One Week, 7 Days Programs Decided  : झारखंड में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस साल झारखंड सरकार के आयुष विभाग ने विशेष तौर पर इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया है। रांची में सात दिन का कार्यक्रम तय किया गया है, जिसे सात दिवसीय योग का काउंटडाउन नाम दिया गया है। 15 जून से शुरू होने वाला यह काउंटडाउन 21 जून को समाप्त होगा।

21 जून को होगा समापन

रांची स्थित राज्य योग केंद्र में योगाभ्यास के विशेष सत्र के दौरान आयुष विभाग के निदेशक डॉक्टर फजलुर शमी ने रविवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए सात दिवसीय योग का काउंटडाउन 15 जून से ईस्ट जेल रोड स्थित ‘राज्य योग केंद्र’ में शुरू होगा। 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इसका समापन होगा। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य के सभी वेलनेस सेंटर में एनजीओ के माध्यम से योग प्रशिक्षक की सेवा ली जा रही है। हर गांव-आंगन तक योग को पहुंचाने में विभाग जुटा है। इस अवसर पर रांची जिला आयुष पदाधिकारी डॉ सच्चिदानंद सिंह एवं राज्य योग केंद्र के प्रभारी डॉ मुकुल कुमार दीक्षित एवं अन्य चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। विशेष सत्र में राज्य योग केंद्र की योग प्रशिक्षक डॉ अर्चना कुमारी ने योगाभ्यास कराया और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में जानकारी दी।

देखिए 1 सप्ताह का पूरा कार्यक्रम

15 जून -सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास

शाम तक 4 बजे से 6 बजे तक भाषण प्रतियोगिता

16 जून -सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास

शाम 4 बजे से 6 बजे तक योगासन प्रतियोगिता (सीनियर)

17 जून -सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास

शाम 4 बजे से 6 बजे तक योगासन प्रतियोगिता (जूनियर)

18 जून -सुबह 6 बजे से 8 बजे तक रन फॉर योगा

अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल

शाम 4 बजे से 6 बजे तक चित्रांकन प्रतियोगिता

19 जून – सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास

शाम 4 बजे से 6 बजे तक बच्चों का योगाभ्यास

20 जून – सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास

शाम 4 बजे से 6 बजे तक रिदमिक, आर्टिस्टिक, एडवांस योग और पुरस्कार वितरण समारोह

21 जून -सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास

शाम 6 बजे बजे तक समापन समारोह

Share this:

Latest Updates