Israel – hamas war, international news, Gaza update, Gaza news, Global News, 32 people killed in air strike of Israel : जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे इसराइल और हमास के बीच युद्ध भीषण होता जा रहा है। शनिवार को उत्तरी गाजा पर नियंत्रण कायम करने के बाद इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के दक्षिणी क्षेत्र में बड़े और शक्तिशाली हवाई हमले किए। इन हमलों में 32 फलस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है। इससे पूर्व इजरायली सेना ने आमजनों को यह क्षेत्र छोड़कर कहीं और जाने का अल्टीमेट आइटम दे दिया है। गौरतलब है कि दक्षिणी गाजा वही फलस्तीनी क्षेत्र है, जिसे सुरक्षित बताकर चार सप्ताह पहले इजरायली सेना ने उत्तरी भाग से लोगों को भेजा था। कुल मिलाकर इजरायल द्वारा किए जा रहे हैं भीषण हमले से दक्षिणी गाजा में हाहाकार मचा हुआ है।
दक्षिण गाजा के हालात हुए बद से बदतर
भीषण युद्ध के कारण चार लाख आबादी वाले खान यूनिस शहर समेत दक्षिण गाजा के हालात इस समय बदतर हैं। वर्तमान समय में गाजा पट्टी के दक्षिणी में यहां के नागरिकों के अलावा उत्तरी गाजा से आए करीब दस लाख लोग भी हैं। इसके कारण वहां की व्यवस्था चरमरा गई है। दक्षिण गाजा में रह रही करीब 20 लाख की आबादी पानी, बिजली और खाद्य सामग्री की कमी से बेहाल है। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सलाहकार मार्क रागेव भी मानते हैं कि युद्ध के बीच ठिकाना बदलना आसान और सुरक्षित नहीं है, क्योंकि रास्ते में या नई जगह पर जाने वाले इजरायली सेना और हमास के बीच होने वाली गोलीबारी या हवाई हमलों के शिकार हो सकते हैं। इस दौरान सबसे बड़ी समस्या ईंधन का अभाव है जिसके कारण लोगों को पैदल चलकर ही दूरदराज के कुछ सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है। वैसे इजरायली बमबारी के चलते गाजा पट्टी की करीब आधी इमारतें ध्वस्त या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और करीब 15 लाख लोग बेघर हो चुके हैं।
इजरायली सेना ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की
इजरायल की ओर से शुक्रवार और शनिवार रात खान यूनिस शहर की दो बहुमंजिला इमारतों पर हुई बमबारी में 26 फलस्तीनी मारे गए और 23 घायल हो गए। यहां से कुछ दूर स्थित डेयर अल-बलाह में एक घर पर हुई बमबारी में छह लोगों की मौत हो गई। आमजनों पर किए गए हमलों के लिए इजरायली सेना ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है लेकिन पूर्व में उसने कहा था कि हमास छिपने के लिए आबादी के बीच के स्थानों, अस्पतालों और स्कूलों का इस्तेमाल करता है।