Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 6:27 PM

असम पहुंचे भूटान नरेश, मां कामाख्या के किये दर्शन,  कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना

असम पहुंचे भूटान नरेश, मां कामाख्या के किये दर्शन,  कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना

Share this:

Assam news, Guwahati news, Kamakhya Mandir, Mata Kamakhya, Bhutan king : भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक शुक्रवार को असम (भारत) की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे। यहां हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री डॉ. हेमन्त बिस्व सरमा ने उनका स्वागत किया। राजा वांगचुक ने कामाख्या मंदिर में दर्शन किये।भूटान के नरेश तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गुवाहाटी के बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां उनका असम के मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने स्वागत किया। भूटान नरेश वांगचुक हवाई अड्डे से सीधे विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम पहुंचे, जहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर कामाख्या धाम के दौलोई (पुजारी) ने उन्हें कामाख्या मंदिर की प्रतिकृति भेंट की गयी। असम दौरे पर पहुंचे भूटान नरेश कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने उम्मीद जतायी कि 03 से 05 नवम्बर तक भूटान के नरेश की असम यात्रा से भारत और भूटान की दोस्ती मजबूत होगी और नयी सम्भावनाएं खुलेंगी।

Share this:

Latest Updates