Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 10:32 PM

57 साल के ललित मोदी 47 साल की पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से करेंगे शादी,  अभी कर रहे डेट, ट्वीट कर किया एलान

57 साल के ललित मोदी 47 साल की पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से करेंगे शादी,  अभी कर रहे डेट, ट्वीट कर किया एलान

Share this:

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने 14 जुलाई की शाम करीब 6 बजे ट्विटर पर अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने का एलान किया। सुष्मिता को ‘बेटर हाफ’ बताया। मीडिया में खबर चली तो पहले ट्वीट के करीब आधे घंटे बाद अपनी सफाई में उन्होंने दूसरा ट्वीट किया। इसमें लिखा- स्पष्ट कर दूं कि शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी भी जल्द होगी।

ललित ने ट्विटर पर सुष्मिता का इंस्टाग्राम अकाउंट टैग किया

ललित मोदी ने अपने पहले ट्वीट में सुष्मिता का इंस्टाग्राम अकाउंट @sushmitasen47 टैग किया। सुष्मिता का ट्विटर अकाउंट @thesushmitasen है। ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। इस फोटो में सुष्मिता सेन उनके साथ हैं। बैकग्राउंड में समंदर दिख रहा है। इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा- फाइनली नए जीवन की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, ‘माई लव’ सुष्मिता सेन के साथ। मोदी ने इसके साथ ही सुष्मिता के इंस्टा अकाउंट को भी टैग किया। जान लें कि सुष्मिता कई लोगों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, लेकिन शादी नहीं की। शादी न करने पर उन्होंने कहा कि मैं 3 बार शादी करने के बेहद करीब थी, पर भगवान ने मुझे बचा लिया। सुष्मिता की उम्र 47 साल हो चुकी है।

सुष्मिता ने 32 साल के रहमान को ढाई साल तक डेट किया

सुष्मिता ने रोहमन को ढाई साल डेट किया

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का दिसंबर 2021 में ही ब्रेकअप हुआ है। दोनों ने ढाई साल तक डेट किया, लिव-इन में रहे। सुष्मिता से रोहमन 15 साल छोटे हैं। सुष्मिता जहां 47 साल की हैं। रोहमन 32 साल के हैं।

12 साल पहले देश छोड़कर भागे मोदी

ललित मोदी ने IPL की शुरूआत की थी। वो 2005 से 2010 तक ‌BCCI के वाइस प्रेसिडेंट रहे थे। 2008 से 2010 तक IPL के चेयरमैन और कमिश्नर रहे। 2010 में ललित को धांधली के आरोप में IPL कमिश्नर के पद से सस्पेंड कर दिया गया था। उन्हें BCCI से भी सस्पेंड कर दिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपों के बाद 2010 में ललित भारत से फरार हो गए थे।

Share this:

Latest Updates