Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

New love story : दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने अपने से 23 साल छोटी युवती को बनाया गर्लफ्रेंड

New love story : दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने अपने से 23 साल छोटी युवती को बनाया गर्लफ्रेंड

Share this:

स्पेसएक्स और टेस्ला (SpaceX, Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) संसार के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 50 वर्षीय मस्क को हाल ही में एक अजनबी लड़की के साथ देखा गया था। उसके बारे में पता चला है कि वह लड़की कोई और नहीं, बल्कि 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री नताशा बैसेट (Natasha Bassett) हैं।

16,792 अरब रुपये के मालिक हैं मस्क

रिपोर्ट्स के अनुसार मस्क और नताशा बैसेट एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। नताशा अरबपति एलन मस्क की नई गर्लफ्रेंड हैं। मस्क के अफेयर की खबरें तब सामने आईं जब हाल ही में उन्हें नताशा बैसेट के साथ अपने प्राइवेट जेट में यात्रा करते देखा गया।फोर्ब्स के अनुसार मस्क इस समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फिलहाल वह करीब 16,792 अरब रुपये के मालिक हैं।

जानें कौन है नताशा

सिडनी में पली-बढ़ी नताशा ने ड्रामा स्कूल न्यूयॉर्क (अमेरिका) से एक्टिंग सीखी है। जब वह 14 साल की थीं, तब से उन्होंने अभिनय करना शुरू कर दिया था। वह एक दशक से अधिक समय से फिल्म जगत में काम कर रही हैं। 2017 में नताशा ने ब्रिटनी स्पीयर्स की बायोपिक “ब्रिटनी एवर आफ्टर” में अभिनय किया था। वह कई टीवी शो में भी दिख चुकी हैं। नताशा जल्द ही दिवंगत सिंगर Elvis Presley की बायोपिक में दिखाई देने वाली हैं, जिसमें वह प्रेस्ली की पहली प्रेमिका डिक्सी लोके का रोल निभाएंगी। नताशा फिलहाल लॉस एंजिल्स में ही रहती हैं।

6 बच्चों के पिता है मस्क

रिपोर्ट की माने तो Elon Musk और Natasha Bassett गत कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मस्क अपनी तीसरी पत्नी Grimes से सितंबर 2021 में अलग हो गए थे। इसके बाद वो अब नताशा के साथ रिलेशनशिप में आ गए हैं।
बताते चलें कि ग्रिम्स के साथ एलन मस्क का एक बेटा भी है, जो मई 2020 में पैदा हुआ था। मस्क तीन बार शादी कर चुके हैं। वह छह बच्चों के पिता हैं।

Share this: