Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 12:59 PM

NORTH KOREA : रूस-यूक्रेन जंग के बीच किम जोंग ने अपने पड़ोसी साउथ कोरिया को डराया, मिसाइल टेस्टिंग…

NORTH KOREA : रूस-यूक्रेन जंग के बीच किम जोंग ने अपने पड़ोसी साउथ कोरिया को डराया, मिसाइल टेस्टिंग…

Share this:

Russia (रूस) का Ukraine ( यूक्रेन) पर भीषण अटैक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। युद्ध के दसवें दिन 5 मार्च को उसकी आक्रामकता में पहले की अपेक्षा और इजाफा ही हुआ है। इस बीच 5 मार्च को ही एक मिसाइल की टेस्टिंग कर किम जोंग उन ने अपने पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया को डरा दिया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि इस साल परमाणु हथियारों से लैस इस देश ने नौवां संदिग्ध हथियार परीक्षण किया है। सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में और ब्योरा दिए बिना कहा, “उत्तर कोरिया ने पूर्व की ओर एक अज्ञात प्रक्षेप्य दागा है।”

जनवरी में किए थे सात परमाणु परीक्षण

गौरतलब है कि प्योंगयांग ने जनवरी में सात हथियारों का परीक्षण किया था। इसमें 2017 के बाद से अपनी सबसे शक्तिशाली मिसाइल को भी शामिल किया था। इस दौरान किम जोंग उन ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उत्तेजक प्रक्षेपणों के साथ उकसाया था। तब से दोनों देशों के बीच कूटनीति सुस्त रही है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों के अनुसार, प्रतिबंधों के बावजूद प्योंगयांग ने सैन्य बहाली को दोगुना कर दिया है।

Share this:

Latest Updates