Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

PAKISTAN : इमरान सरकार ने ₹12 प्रति लीटर बढ़ाया पेट्रोल का दाम, विरोधी दलों ने…

PAKISTAN : इमरान सरकार ने  ₹12 प्रति लीटर बढ़ाया पेट्रोल का दाम, विरोधी दलों ने…

Share this:

Pakistan में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। इमरान सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें 10 से 12 रुपये लीटर बढ़ा दी है। नयी कीमतें 16 फरवरी यानी की आज आधी रात से 28 फरवरी 2022 तक लागू रहेंगी। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तभी पाकिस्तान सरकार ने अपने अवाम को ये महंगाई का तोहफा दिया है। यह जानकारी डॉन की रिपोर्ट से सामने आई है। यह पहली बार है, जब सभी उत्पादों की कीमतें इस हद तक बढ़ाई गई हैं या शायद एक बार में इनकी कीमतों में अब तक की सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है।

जीएसटी रेट को रखा अपरिवर्तित

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा चल रहे विस्तारित फंड सुविधा को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के साथ की गई प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए सभी पेट्रोलियम उत्पादों पर 4 रुपये प्रति लीटर लेवी बढ़ाने पर सहमति के बाद निर्णय की घोषणा की। इन सभी उत्पादों पर जीएसटी दर को शून्य पर अपरिवर्तित रखा गया है।

विपक्षी दलों ने किया कड़ा विरोध विरोध

पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 12. रुपये बढ़ने पर विपक्षी दलों ने इमरान सरकार का बढ़ती महंगाई व भारी-भरकम विदेशी कर्ज लेने का कड़ा विरोध किया है। जियो टीवी के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत 12 प्रति लीटर बढ़ाई है। इससे पेट्रोल की कीमत 147.82 प्रति लीटर से 159.86 प्रति लीटर हो गई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ और कई अन्य विपक्षी दलों ने इमरान सरकार की जमकर आलोचना की है। पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को देश की गर्त में जाती अर्थव्यवस्था की चिंता करनी चाहिए।

Share this: