Pakistan (पाकिस्तान) में सियासी हलचल तेज है। 7 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दे दिया कि अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करना और नेशनल असेंबली को भंग करना गैर संवैधानिक है। इसलिए 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में वोटिंग करानी है। इस निर्णय के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में यह खबरें तैरने लगीं कि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे या उसके पहले ही रिजाइन करेंगे, क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में उनकी हार तय है। ताजा खबरों के अनुसार, इमरान खान ने 8 अप्रैल को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है और वह आज ही शाम को देश को संबोधित भी करेंगे। इमरान ने 7 April को रात में ट्वीट कर यह जानकारी दी है। दूसरी तरफ विपक्ष ने कहा है कि वो जीत का जश्न मनाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान ने की थी पार्टी नेताओं के साथ बैठक
PTI के सूत्रों के मुताबिक, 7 April को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान के घर पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई। इसमें तय यह हुआ है कि PTI इसे किसी भी सूरत में टकराव का मुद्दा नहीं बनाएगी। हम अवाम के सामने अपना पक्ष रखेंगे और बताएंगे कि यह पूरी साजिश विपक्ष ने अमेरिका के साथ मिलकर रची थी। बहुत जरूरी हुआ तो वो खत भी जनता के सामने लाया जाएगा, जिसे इमरान ने 27 मार्च की इस्लामाबाद रैली में लहराया था। पार्टी किसी भी हाल में अपने को कमजोर नहीं दिखने देगी। इस बार चुनाव में बहुत सोच समझकर टिकट दिए जाएंगे।