Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 8:18 AM

PAKISTAN : परेशानियों में घिरे इमरान खान को पूर्व पत्नी रेहम खान ने बताया एहसान फरामोश, जानें और क्या बातें कहीं

PAKISTAN : परेशानियों में घिरे इमरान खान को पूर्व पत्नी रेहम खान ने बताया एहसान फरामोश, जानें और क्या बातें कहीं

Share this:

पाकिस्तानी राजनीति के झंझावतों में फंसे प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। विपक्ष के आक्रामक तेवर दिन प्रतिदिन तेज होते जा रहे हैं। विपक्षी एकजुटता और अपनी पार्टी में फूट होने की प्रबल आशंका ने इमरान के प्रधानमंत्री पद की कुर्सी को खतरा पैदा हो गया है। वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इसी बीच इतनी रेहम खान में इमरान खान को एहसान फरामोश करार देकर उनकी और किरकिरी करा दी है।

नहीं बचेगी प्रधानमंत्री की कुर्सी

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने कहा है कि इमरान बेहद एहसान फरामोश शख्स हैं। प्रधानमंत्री की कुर्सी उनकी बचने वाली नहीं है। उन्हें इस्तीफा देना ही पड़ेगा, क्योंकि उनके पास बहुमत नहीं है। रेहम ने कहां की पाकिस्तान के लोग महंगाई की मार से कराह रहे हैं। पाकिस्तान के सैकड़ों लोगों को दो टाइम की रोटी भी मयस्सर नहीं हो पा रही है। ऐसे में इमरान की कुर्सी तो जाने ही चाहिए।
रेहम ने इमरान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अब क्रिकेट तो नहीं खेल सकते। लेकिन उन्हें फिल्में बनाने का बहुत शोक है। अब क्रिकेट तो नहीं खेल सकते, इसलिए उनसे किसी कॉमेडी फिल्म की उम्मीद जरूर की जा सकती है।

इमरान को गेंद फेंकने के सिवाय कुछ नहीं आता

रेहाम ने आगे कहा कि इमरान खान को स्टार बनाने में भारत का बहुत बड़ा हाथ है। लेकिन भारत के प्रति उनका नजरिया कैसा है। सभी जानते हैं। इमरान एहसान फरामोश हैं, उन्हें किसी का भी एहसान याद नहीं रहता। उनकी पूर्व पत्नी ने कहां कि इमरान चाहते तो पाकिस्तान की जनता के लिए बहुत कुछ कर सकते थे, लेकिन 4 साल सत्ता में रहने के बाद भी वह देश का भला नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि इमरान को गेंद फेंकने के सिवाय और कुछ नहीं आता। पाकिस्तान की जनता को थैंक्स बोलते हुए रेहम खान ने कहा की आपने इमरान को 4 साल झेल लिया यह बहुत बड़ी बात है। मैं तो कुछ महीने ही झेल सकी। इमरान के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार और एहसान फरामोशी के कारण ही मुझे उनसे तलाक लेना पड़ा।

Share this:

Latest Updates