पाकिस्तान में चल रहे सियासी घमासान के बीच पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज शरीफ ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश के लोगों के उकसाने का आरोप लगाया है। शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में कथित तौर पर सत्ताधारी पीटीआई पार्टी के एक कार्यकर्ता ने हमला किया था। इमरान खान ने देश के लोगों से अविश्वास प्रस्ताव से पहले विरोध प्रदर्शन आह्वान किया है।
पत्रकार ने साझा की हमले की जानकारी
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपित को गिरफ्तार किए जाने की हर कोशिश की जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब आज नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए इमरान खान ने कहा है कि यदि विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन नेता शाहबाज शरीफ पदभार संभालते हैं, तो वो अमेरिका की गुलामी करेंगे।
मरियम ने किया ट्वीट
इमरान खान को गिरफ्तारी किए जाने की मांग करते हुए मरियम ने ट्वीट किया कि, पीटीआई के जो लोग हिंसा का सहारा लेते हुए हिंसक स्थिति पैदा कर रहे हैं। उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाला जाना चाहिए। इमरान खान को भी लोगों को भड़काने और उकसाने के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
इमरान ने कहा था, शाहबाज अमेरिका के गुलाम
इमरान खान ने एक टीवी प्रोग्राम के दौरान विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ को अमेरिका का गुलाम करार दिया है। उन्होंने कहा कि हम गरीब है, लेकिन हम किसी के गुलाम नहीं हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान देश की जनता से सवाल किया कि हम गरीब हैं तो क्या हमें किसी की गुलामी करनी चाहिए? गौरतलब है कि पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। जिसपर आज मतदान हो सकता है। विपक्ष का कहना है कि मौजूदा सरकार ने बहुमत खो दिया है क्योंकि उनके कुछ सहयोगियों ने उनका साथ छोड़ दिया है। जल्द ही शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे।