Pakistan (पाकिस्तान) में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खाली हो गई। ग्राम की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने असेंबली भंग कर दी। राष्ट्रपति ने 3 महीने में चुनाव कराने की बात स्पष्ट कर दी। इस बीच 3 अप्रैल को ही इमरान खान ने पहली बार दुनिया के सामने उस अमेरिकी अधिकारी का नाम उजागर किया,जिसने विपक्ष के साथ मिलकर साजिश करने की कोशिश की। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने अपनी सरकार को गिराने के पीछे केवल अमेरिका पर आरोप लगाया था। इस बार उन्होंने उस व्यक्ति का नाम भी बता दिया है, जो उनके मुताबिक सरकार गिराने के पीछे है। इमरान ने दावा किया है कि अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू ने विपक्ष के साथ मिलकर साजिश रची और अविश्वास प्रस्ताव के जरिये उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की।
इमरान के आरोपों को देश की विपक्षी पार्टियों और अमेरिका ने किया खारिज
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से देश की आंतरिक राजनीति में विदेशी हस्तक्षेप किया गया था। उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण एशिया के शीर्ष अमेरिकी अधिकारी डोनाल्ड लू ने विपक्ष के साथ मिलकर उनकी सरकार गिराने की साजिश रची थी। इमरान के इन आरोपों को विपक्षी नेताओं और अमेरिका ने खारिज किया है। पाकिस्तान के विपक्षी दलों के नेताओं ने खान के आरोप को बेबुनियाद करार दिया।