Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:33 AM

PAKISTAN-RUSSIA : दो दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तानी PM इमरान खान रूस रवाना, दो दशकों में पहली बार…

PAKISTAN-RUSSIA : दो दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तानी PM इमरान खान रूस रवाना, दो दशकों में पहली बार…

Share this:

Russia और Ukraine के बीच तनाव विस्फोटक स्थिति में है। युद्ध के हालात टाले नहीं टल रहे। इसी दरम्यान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की रूस की दो दिवसीय यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा सकती है। इमरान खान 23 फरवरी को रूस के लिए रवाना हो गए हैं। ‘भाषा’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) दो दिवसीय यात्रा के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता कर प्रमुख क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। पिछले करीब दो दशक में यह किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली रूस यात्रा है।

इमरान खान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है रूस

खान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी रूस गया है, जिसमें उनके मंत्रिमंडल सहयोगी शामिल हैं। विदेश कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री खान और पुतिन के बीच द्विपक्षीय शिखर वार्ता दौरे का अहम बिंदु है, ”शिखर बैठक के दौरान, दोनों नेता ऊर्जा सहयोग समेत व्यापक स्तर पर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। दोनों नेता इस्लामोफोबिया और अफगानिस्तान के हालात समेत प्रमुख क्षेत्रीय एंव अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।”
रूसी विदेश कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री खान बृहस्पतिवार को मॉस्को में वार्ता करेंगे।

इमरान खान ने कहा,’ मैं सैन्य संघर्ष में विश्वास नहीं करता’

खान ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के लिए शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद जताई है। खान ने रवानगी से पहले रूसी सरकार द्वारा संचालित एक चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ” मैं सैन्य संघर्ष में विश्वास नहीं करता। मेरा मानना है कि सभ्य समाज बातचीत के जरिए विवादों को हल करते हैं और जो देश सैन्य संघर्ष में भरोसा करते हैं, उन्होंने इतिहास का ठीक तरह से अध्ययन नहीं किया है।”

Share this:

Latest Updates