Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:30 AM

PAKISTAN : कंधार विमान हाईजैक में शामिल आतंकी जहूर मिस्त्री पाकिस्तान में मारा गया

PAKISTAN : कंधार विमान हाईजैक में शामिल आतंकी जहूर मिस्त्री पाकिस्तान में मारा गया

Share this:

कंधार विमान हाईजैक करने वाले पांच अपहरणकर्ताओं में से एक आतंकी जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद को बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया। एक मार्च को मारे गए मिस्त्री को सुपुर्द- ए-खाक कर दिया गया। उसके जनाजे में कई आतंकी भी शामिल हुए। जहूर मिस्त्री गत कई वर्षों से जाहिद अखुंद के नाम से कराची में रह रहा था। कराची की अख्तर कॉलोनी में वह लकड़ी का व्यापार करता था। उसका क्रिसेंट फर्नीचर नाम से शोरूम था। उसके जनाजे में रऊफ असगर सहित जैश-ए-मुहम्मद के खूंखार आतंकियों ने हिस्सा लिया। रऊफ असगर खूंखार आतंकी जैश सरगना मसूद अजहर का भाई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ हुआ है कि अखुंद की हत्या क्रिसेंट फर्नीचर के गोदाम में की गई। पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया समूह का कहना है कि वारदात हुई तो है पर उन्हें रिपोर्ट नहीं करने को कहा गया है।

आईसी-814 विमान को 24 दिसंबर 1999 को नेपाल से पांच आतंकवादियों ने हाईजैक किया था

बता दें कि इंडियन एयरलाइंस के आईसी-814 विमान को 24 दिसंबर, 1999 को नेपाल से पांच आतंकवादियों ने हाईजैक किया था। विमान को अमृतसर, लाहौर और दुबई ले जाने के बाद अफगानिस्तान के कंधार में लैंड कराया गया। तब अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा था। बंधक बनाए गए विमान यात्रियों को एक हफ्ते बाद भारत के खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर, अहमद ओमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर को भारत की जेलों से रिहा करने के बदले छोड़ा गया था। इन आतंकियों ने एक भारतीय नागरिक की हत्या भी कर दी थी। बाकी 170 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को रिहा कर दिया गया था।

Share this:

Latest Updates