Pakistan (पाकिस्तान) में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का मामला उलझता जा रहा है। वोटिंग के लिए रात 8:30 बजे का वक्त तय किया गया था, लेकिन कार्यवाही टाल दी गई है। जियो न्यूज ने सरकार के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि आज वोटिंग नहीं होगी। स्पीकर भी इसके लिए तैयार नहीं है। इमरान के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा- वोटिंग मुमकिन नहीं। अगर मुल्क में मॉर्शल लॉ लगता है तो अपोजिशन जिम्मेदार होगा।
इमरान से मिलने पहुंचे आर्मी चीफ
इस बीच, एक बेहद महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है । ‘समा टीवी’ के मुताबिक, अपने आदेश की नाफरमानी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच रात ठीक 12 बजे सुनवाई करेगी। इसमें स्पीकर को आर्टिकल 6 के तहत अयोग्य करार दिया जा सकता है। आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और ISI चीफ नदीम अंजुम इमरान से मिलने पहुंचे हैं। ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, स्पीकर असद कैसर ने विपक्षी नेताओं से दो टूक कह दिया है कि वो इमरान के खिलाफ वोटिंग नहीं कराएंगे, क्योंकि उनकी खान से 30 साल पुरानी दोस्ती है और वो इमरान को इस तरह रुसवा होते नहीं देख सकते। उधर, इमरान ने अतिरिक्त सुरक्षा मांगी है।