Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नहीं रहे पाकिस्तानी अभिनेता तलत हुसैन, भारतीय फिल्मों में भी दिखाई थी अपनी कलाकारी

नहीं रहे पाकिस्तानी अभिनेता तलत हुसैन, भारतीय फिल्मों में भी दिखाई थी अपनी कलाकारी

Share this:

Entertainment news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Pakistan news, Karachi news : पाकिस्तान के जाने-माने अभिनेता तलत हुसैन का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। वह 83 साल के थे। रेडियो, टेलीविजन, थिएटर और सिनेमा के दिग्गज कलाकार रहे हुसैन को ‘‘बंदिश’’, ‘‘कारवां’’, ‘‘हवाएं’’ और ‘‘परछाइयां’’ जैसे धारावाहिकों के साथ कई फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता था। उन्होंने भारतीय फिल्म ‘‘सौतन की बेटी’’ में भी काम किया था। पाकिस्तान कला परिषद कराची के अध्यक्ष अहमद शाह ने हुसैन की मृत्यु की खबर की पुष्टि की।

राजधानी दिल्ली में हुआ था हुसैन का जन्म

उन्होंने कहा कि अभिनेता का लंबे समय से कराची के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। राजधानी दिल्ली में जन्मे हुसैन अपनी अनूठी अभिनय शैली के लिए प्रसिद्ध थे, जिसके लिए उन्हें 1982 में ‘प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस’ पुरस्कार भी मिला था। यह पाकिस्तान का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है। उन्हें 2021 में ‘सितारा-ए-इम्तियाज’ पुरस्कार से भी सम्मानित गया था। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई अन्य हस्तियों ने हुसैन के निधन पर दुख व्यक्त किया और उन्हे श्रद्धांजलि दी।

Share this: