Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 12:30 AM

ऐसी स्थिति में तो कहीं फिर टुकड़ों में विभाजित ना हो जाए रूस, आतंकी हमलों ने

ऐसी स्थिति में तो कहीं फिर टुकड़ों में विभाजित ना हो जाए रूस, आतंकी हमलों ने

Share this:

New Delhi news : पुरुष के सामने आजकल डबल चुनौतियां हैं। यूक्रेन के साथ जंग और आतंकी हमले की स्थिति। ध्यान दें तो स्पष्ट हो जाएगा कि बीते तीन महीने में रूसी धरती पर दो बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं। पहला हमला 22 मार्च को रूस की राजधानी मॉस्को के कॉर्क्स मॉल में हुआ। इस बार आतंकियों ने रूस के पश्चिमी दक्षिणी इलाकों में अटैक किया है जहां रूस विरोधी गुटों के दबदबा है। जहां रूस से आजादी की मांग दशकों से उठती रही है। ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि दागिस्तान और सोचि में हुए टेरर अटैक के पीछे नाटो और यूक्रेन के हाथ हो सकता है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि इस हमले के जरिए रूसी विघटन का ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : खालिस्तान आंदोलन की ‘अंधेरी ताकतें’ क्या हैं भाई, कनाडा के सांसद की चेतावनी

भयानक आतंकी हमले

बीती रात रूसी फेडरेशन के दो इलाकें आतंकी हमले से दहल उठे। रूस के दागिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। रूस के दो शहरों पर आतंकियों ने कहर बरपाया है। ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए आतंकियों की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हुई हैं। आतंकियों की तरफ से दो धर्म स्थलों को निशाना बनाया गया। यहूदी धर्मस्थल और ईसाई चर्च पर आतंकियों ने निशाना साधा है। जिसके बाद रूस के कई शहर हाई अलर्ट पर आ गए और सड़कों पर बख्तरबंद गाड़ियां नजर आने लगी। अपनी बेरहमी और क्रूरता के लिए जाना जाने वाला इस्लामिक स्टेट ने एक बार फिर से रूस के दो शहरों को टारगेट किया है। 

मॉल पर हमले में 150 लोग मारे 

गौर करने वाली बात ये है कि दागिस्तान और सोची में हुआ हमला रूस में इस साल का दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले रूस के एक मॉल में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे। हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस-के संगठन ने ली थी। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि दागिस्तान, सोची को आतंकी साजिश से किसने दहलाया। वैसे तो इन आतंकी हमलों की जांच रूसी एजेंसियां कर रही हैं। फिलहाल टेरर अटैक को किसने और क्यों अंजाम दिया इसकी पड़ताल हो रही है। अब्दुलखाकिम गडजिएव ने कहा कि इस आतंकी हमलों को पूरी प्लांनिग के साथ अंजाम दिया गया है। मेरा मानना है कि आतंकी हमले में किसी न किसी तरह से यूक्रेन और नाटो देश की खुफिया एजेंसी और उससे जुड़े लोगों का हाथ है।

Share this:

Latest Updates