Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 11:49 AM

RUSSIA : चीन में चल रहे Winter Olympics के दौरान ही यूक्रेन पर Attack कर सकता है रूस, आज अमेरिकी राष्ट्रपति…

RUSSIA : चीन में चल रहे Winter Olympics के दौरान ही यूक्रेन पर Attack कर सकता है रूस, आज अमेरिकी राष्ट्रपति…

Share this:

Ukraine-Russia के बीच तनाव की स्थिति भाई आवा हो चुकी है इस बीच अमेरिका ने यह आशंका जताई है कि बीजिंग ओलंपिक (Beijing Olympics) के दौरान ही रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है। ऐसे में दुनिया पर युद्ध को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इधर, बताया जा रहा है कि रूस के करीब 30 हजार सैनिक सीमा पर युद्धाभ्यास करने में जुटे हैं। रूसी टैंक और हेलिकॉप्टर समेत कई आधुनिक हथियारों के साथ युद्धाभ्यास किया जा रहा है। रूसी तैयारी का जवाब देने के लिए अमेरिका ने भी अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। कुल मिलाकर युद्ध के हालत बनते दिख रहे हैं।
आज पूरे मसले पर अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति जो बाइडेन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं।

यूक्रेन बॉर्डर पर 1 लाख रूसी सैनिक

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन बॉर्डर (Ukraine) पर एक लाख से अधिक रूसी सैनिक तैनात हैं। रूस को करारा जवाब देने के लिए अमेरिका भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। रोमानिया में अमेरिकी टैंकों को पहुंचाया गया है। वही पोलैंड में अमेरिका ने पहले ही 3 हजार सैनिक और बढ़ा दिए हैं। NATO के अन्य सदस्य देशों ने भी अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है। अमेरिका की उस आशंका के बाद जंग के हालात बनते दिख रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि बीजिंग ओलंपिक के दौरान ही रूस हमला कर सकता है। बीजिंग ओलंपिक्स 20 फरवरी तक होना है।

खुफिया जानकारी शेयर करने से इनकार

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jake Sullivan) ने कहा है कि हमें यूक्रेन बॉर्डर पर रूस की तरफ से फौज बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं। हमने पहले भी कहा था कि हालात उस दौर में हैं, जहां यूक्रेन पर कभी भी हमला किया जा सकता है। उन्होंने खुफिया जानकारी साझा करने से इनकार किया है। हां, युद्ध की आशंका इसलिए भी और गहरा गई है क्योंकि अमेरिका, जापान समेत कई देशों ने यूक्रेन से अपने नागरिकों को जल्द से जल्द लौटने का आदेश जारी कर दिया है।

Share this:

Latest Updates