Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Russia- Pakistan :रूस पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, उप विदेश मंत्री ने किया स्वागत, फीके स्वागत से हो रही जग हंसाई

Russia- Pakistan :रूस पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, उप विदेश मंत्री ने किया स्वागत, फीके स्वागत से हो रही जग हंसाई

Share this:

गैस पाइपलाइन परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार को रूस पहुंच गए हैं। रूस पहुंचने पर इमरान खान का स्वागत हवाई अड्डे पर
रूसी उप विदेश मंत्री, सर्गेई अलेक्सेयेविच रयाबकोव ने किया। रूसी विदेश मंत्री द्वारा इमरान खान और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इमरान की जबरदस्त आलोचना हो रही है। एक यूजर ने तो यह लिख दिया है कि जिसकी जैसी औकात उसका वैसा स्वागत। इस प्रकरण को लेकर इमरान खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है। इमरान के फीके स्वागत को लेकर ट्विटर पर इमरान की खूब खिंचाई हो रही है।

पीएमओ कार्यालय द्वारा जारी की गई तस्वीर

मालूम हो कि इमरान खान की यात्रा की तस्वीर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी की गई है। तस्वीर ट्वीट करते ही लोग पाकिस्तान और पाकिस्तानी पीएम को लोग ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या इसका मतलब है विदेश मंत्री के सहायक?’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कैप्शन दिया, ‘टाइमिंग और उनका स्वागत करने वाले उप विदेश मंत्री। महत्व जानते हैं।’ महेश कामत नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘उप विदेश मंत्री… औकात अपनी-अपनी।’

पहली बार रूस पहुंचे हैं पीएम इमरान खान

आपको बता दें कि इमरान खान रूस की राजधानी में अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे हैं। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब यूक्रेन मुद्दे पर वैश्विक तनाव बढ़ गया है। आर्थिक सहयोग सहित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मॉस्को यात्रा कई पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन पर नए प्रतिबंधों के एलान के कुछ घंटों बाद हुई है। इमरान खान रूसी कंपनियों के सहयोग से लंबे समय से लंबित बहु-अरब डॉलर की गैस पाइपलाइन के नर्मिाण पर जोर देंगे।

यात्रा का मकसद गैस पाइपलाइन परियोजना

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर गैस पाइपलाइन परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए इमरान खान के साथ यात्रा पर हैं। पाकस्तिान के प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, सूचना मंत्री फवाद चौधरी, योजना और विकास मंत्री असद उमर, वाणज्यि सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ मोईद यूसुफ और एमएनए अमीर महमूद कियानी मौजूद हैं।

Share this: