Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RUSSIA-UKRAINE CONFLICT :16 फरवरी को रूस यूक्रेन पर कर सकता है Attack, अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने…

RUSSIA-UKRAINE CONFLICT :16 फरवरी को रूस यूक्रेन पर कर सकता है Attack, अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने…

Share this:

Russia और Ukraine के बीच अब तनाव लगभग विस्फोटक अवस्था में पहुंच चुका है। रूस इसी 16 फरवरी को यूक्रेन पर Attack करने की योजना को अंतिम रूप दे रहा है। डेली मेल का दावा किया है कि जर्मन अखबार डेर स्पीगल के मुताबिक, यूएस सीक्रेट सर्विस, सीआईए और पेंटागन को पुतिन की ‘असाधारण’ आक्रमण योजना की जानकारी मिली है, जिसे 16 फरवरी को निर्धारित किया गया है।

बाइडिंग सरकार को प्लान की जानकारी

डेली मेल ने बताया कि पुतिन के इस प्लान के खुलासे को बाइडेन की सरकार को सौंप दिया गया था और नाटो सहयोगियों के साथ गुप्त ब्रीफिंग की एक Series में चर्चा की गई थी। कहा जाता है कि उनमें विशिष्ट मार्ग होते हैं, जिन्हें व्यक्तिगत रूसी इकाइयों द्वारा लिया जा सकता है और विस्तार से बताया जाता है कि वे संघर्ष में क्या भूमिका निभा सकते हैं। डेर स्पीगल ने कहा कि अमेरिका इस बात पर विचार कर रहा है कि क्या योजनाओं को सार्वजनिक किया जाए, ताकि उन्हें कमजोर किया जा सके।

कीव में शुरू हो सकती है हवाई बमबारी

White House ने पुष्टि की है कि बाइडेन और पुतिन आज फोन पर हजारों ब्रितानियों और अमेरिकियों को यूक्रेन से बाहर निकलने की चेतावनी दिए जाने के कुछ ही घंटे बाद संकट पर चर्चा करेंगे, क्योंकि तनाव उबलते बिंदु पर पहुंच गया है। यह चेतावनी इस आशंका के बीच आई है कि पुतिन कीव में ‘हवाई बमबारी’ शुरू कर सकते हैं, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक मारे जा सकते हैं।
कई अन्य देशों ने अब अपने नागरिकों को बेल्जियम सहित देश से बाहर निकलने के लिए कहा है।

Share this: