Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RUSSIA-UKRAINE CONFLICT : America के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकियों से यूक्रेन छोड़ने को कहा, वहां कुछ भी…

RUSSIA-UKRAINE CONFLICT : America के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकियों से यूक्रेन छोड़ने को कहा, वहां कुछ भी…

Share this:

Ukraine मसले को लेकर संकट गंभीर होता जा रहा है। इस मुद्दे पर अमेरिका और रूस आमने सामने हैं और उनके बीच तनाव और गहरा हो गया है। इस बीच हालात के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन में रहने वाले अमेरिका के लोगों को देश छोड़ने को कहा है। लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि चीजें जल्द ही बिगड़ सकती हैं और कुछ भी हो सकता है। हालात ठीक नहीं हैं। चीजें बहुत तेजी से बदल रही है। ऐसे में अमेरिकी नागरिकों को अब यूक्रेन (Ukraine) छोड़ देना चाहिए। गौरतलब है कि रूस के हजारों सैनिक हथियारों के साथ यूक्रेन की सीमा के पास जमा है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम एक आतंकवादी संगठन से निपट रहे हैं। हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक साथ निपट रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे,जो अमेरिकी नागरिकों पर निगेटिव प्रभाव डाल सके।

यूक्रेन सीमा के पास रूसी सैनिकों का जमावड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने हाल ही में रूस को एक नयी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो उसकी महत्वाकांक्षी गैस पाइप लाइन परियोजना नॉर्ड स्ट्रीम 2 (Nord Stream 2) को शुरू होने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि रूस ने यूक्रेन के साथ सीमा के पास 100,00 से अधिक सैनिकों को जमा किया है। वहीं रूस लगातार जोर देकर कहता रहा है कि उसकी हमले की कोई योजना नहीं है। नाटो की विस्तार योजना से रूस खफा है और यूक्रेन की नाटो (NATO) की सदस्यता का विरोध कर रहा है। रूस अमेरिका से गारंटी की मांग कर रहा है कि यूक्रेन को नाटो का सदस्य नहीं बनाया जाए, लेकिन अमेरिका ये बात मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है।

Share this: