Russia और Ukraine का बाउंड्री डिस्प्यूट उबाल पर पहुंच चुका है। दोनों देश युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। यह पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में रूस द्वारा 16 फरवरी को यूक्रेन पर हमले की घोषणा की बात कही है। घोषणा के मुताबिक, अगले 48 घंटे में कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए वीडियो पोस्ट किया। जेलेंस्की ने पोस्ट में कहा- हमें बताया गया है कि 16 फरवरी हमले का दिन होगा। यूक्रेन इस दिन एकता दिवस मनाएगा। इससे जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने भी इससे पहले कहा था कि रूस ने हमले के लिए 16 February का दिन तय किया है। तब जेलेंस्की ने कहा था कि अगर आपके पास रूस के हमले को लेकर 100% पुख्ता सबूत है,तो आप हमें दें।
अमेरिका ने कहा, रूस को चीन का मौन समर्थन चिंताजनक
यूक्रेन मसले पर चीन की रूस को मौन सहमति अमेरिका को खटक रही है। अमेरिका ने कहा- रूस को चीन का मौन समर्थन बेहद चिंताजनक और यूरोप के सुरक्षा हालातों को अस्थिर करने वाला है। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इमरजेंसी मीटिंग के लिए यूरोप जाने का प्लान बना रहे हैं। जॉन किर्बी ने कहा- ऑस्टिन ब्रसेल्स में नाटो मुख्यालय में बैठकें करेंगे और पोलैंड का दौरा करेंगे। हमें अभी भी विश्वास नहीं है कि रूस की तरफ से युद्ध का आखिरी फैसला कर लिया गया है। इस बीच विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका को रूस-यूक्रेन बॉर्डर पर डी-एस्केलेशन के कोई ठोस संकेत नहीं दिखाई दिए हैं।