Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 3:02 AM

RUSSIA-UKRAINE CONFLICT :रूस के हजारों सैनिक विवादित क्षेत्र में घुसे, आज रात 11:30 बजे देश को संबोधित करेंगे अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडेन

RUSSIA-UKRAINE CONFLICT :रूस के हजारों सैनिक विवादित क्षेत्र में घुसे, आज रात 11:30 बजे देश को संबोधित करेंगे अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडेन

Share this:

Russia और Ukraine के बीच का तनाव अब चरम अवस्था में पहुंच चुका है। रूस ने विद्रोहियों के कब्जे वाले यूक्रेन के जिन इलाकों को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया है, वहां पिछले चंद घंटो में रूस के हजारों सैनिक पहुंच चुके हैं। ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की सेना के खुफिया सूत्रों ने बताया है कि पिछले 12 घंटे के दौरान लुहांस्क में रूस के पांच हजार, दोनेस्क में छह हजार और हॉल्र्विका में डेढ़ हजार सैनिक पहुंचे हैं। उधर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और और अनियंत्रित होते माहौल के बीच यह समाचार मिल रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन आज 11:30 बजे रात को देश को संबोधित करेंगे।

दो क्षेत्रों को अलग देश की मान्यता

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले दोनों इलाकों लुहांस्क और दोनेस्क को पृथक देश की मान्यता दी है। पुतिन की इस घोषणा के साथ ही रूसी सैनिकों का इन इलाकों में घुसने का रास्ता साफ हो गया था। इस संबंध में पहले से ही रिपोर्ट आ रही थी कि बख्तरबंद तोपों के साथ रूस की सेना का 200 से अधिक वाहनों का काफिला यूक्रेन के सीमावर्ती इलाकों की ओर बढ़ रहा था।

सीधी लड़ाई के रास्ते पर रूस

रूस का कहना है कि दोनेस्क और लुहांस्क के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके ही नहीं बल्कि पूरे प्रांत को ही पुतिन ने स्वतंत्र राष्ट्र की मान्यता दी है। रूस की इस घोषणा ये यह चिंता बढ़ गई है कि उसने यूक्रेन के साथ सीधी लड़ाई की ठान ली है।

Share this:

Latest Updates