Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RUSSIA-UKRAINE CONFLICT :UNSC में भारत के Stand का रूस ने किया स्वागत, कहा…

RUSSIA-UKRAINE CONFLICT :UNSC में भारत के Stand का रूस ने किया स्वागत, कहा…

Share this:

Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच चल रहे लंबे तनाव की वजह से रूस को दुनिया के तमाम देशों की आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ रहा है। खासकर वह पश्चिम की तीखी आलोचना झेल रहा है। इस बीच भारत ने यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल यानी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में इस मसले पर अपने Stand का जो इजहार किया, उसका रूस ने स्वागत किया है। AFP के इनपुट के मुताबिक, भारत (India) के रूसी दूतावास ने मिंस्‍क समझौते (Minsk Agreements) पर भारत के “संतुलित, सैद्धांतिक और स्‍वतंत्र सोच” का स्‍वागत किया है।

रूसी दूतावास ने वीडियो क्लिप को Tweet के साथ किया है share

रूसी दूतावास ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के एक वीडियो क्लिप को पुन: साझा करते हुए ट्वीट किया, “हम भारत की संतुलित, सैद्धांतिक और स्वतंत्र सोच का स्वागत करते हैं।” संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत मिंस्‍क समझौतों के कार्यान्वयन के लिए चल रहे प्रयासों का स्वागत करता है, जिसमें नॉर्मेंडी प्रारूप के माध्यम से जर्मनी, रूस, यूक्रेन और फ्रांस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि समझौते पूर्वी यूक्रेन की स्थिति को लेकर “बातचीत और शांतिपूर्ण समाधान” के लिए आधार प्रदान करते हैं। भारत ने कहा है कि शांत और रचनात्‍मक कूटनीति समय की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा हासिल करने के लिए तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से “सभी पक्षों द्वारा बचा जाना बेहतर है।”

Share this: