Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Russia-Ukraine dispute : रूस की घोषणा के बाद यूक्रेन सीमा पर तनाव घटा, पर शक कायम

Russia-Ukraine dispute : रूस की घोषणा के बाद यूक्रेन सीमा पर तनाव घटा, पर शक कायम

Share this:

यूक्रेन सीमा पर रूसी सैनिकों की तैनाती कम करने की घोषणा के बाद इलाके में तनाव घटा जरूर है। लेकिन यूक्रेन, रूस और नाटो की शंका का अभी भी कम नहीं हुई है। वैसे रूस ने सैनिकों की वापसी के कुछ वीडियो जारी किए हैं, लेकिन अमेरिका, नाटो और यूक्रेन को तैनाती में कमी के सुबूत नहीं मिले हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन सीमा पर तनाव की स्थिति खत्म करने की अपील की है।

युद्ध हुआ तो मारे जाएंगे निर्दोष

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि युद्ध की स्थिति में निर्दोषों की जान जाएगी और बहुत बड़ी बर्बादी होगी। इस बीच यूक्रेन ने कहा है कि उसके ठिकानों पर रूस के साइबर हमले अभी भी जारी हैं। मालूम हो कि रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को मंगलवार को हैक किया गया। रूस ने यूक्रेन की सीमा पर डेढ़ लाख से ज्यादा सैनिकों और भीषण संहारक हथियारों की तैनाती कर रखी है। बेलारूस और काला सागर में युद्धाभ्यास भी चल रहा है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इसे दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य तैनाती माना जा रहा है।

यूक्रेन के पक्ष में एकजुट हुए पश्चिमी देश

यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के खतरे को भांपते हुए रूस ने सैन्य तैनाती कर हमले के लिए दबाव बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इससे यूक्रेन दबाव में नहीं आया है। अमेरिका समेत सभी पश्चिमी देश भी मजबूती से यूक्रेन के साथ खड़े हैं। इसी कारण सुरक्षा प्रस्ताव पर कोई आश्वासन मिले बगैर रूस को अपने सैनिक वापस करने का फैसला करना पड़ा है। रूस ने अपने सैनिकों की वापसी के कुछ वीडियो भी जारी किए हैं। लेकिन यूक्रेन की सीमा पर रूसी तैनाती में कमी होती दिखाई नहीं दे रही है। अमेरिका ने रूस की घोषणा पर शक जताते हुए सवाल उठाए हैं।

रूसी सैन्य तैनाती जस की तस : जो वाइडन

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है रूस की घोषणा के कई घंटे बाद भी संवेदनशील स्थानों पर रूसी सैन्य तैनाती जस की तस बनी हुई है। बाइडन ने कहा है कि अगर रूस हमारे या हमारे सहयोगियों के हितों वाले ठिकानों पर साइबर अटैक करता है तो हम उसका कड़ा जवाब देने को तैयार हैं। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से फोन पर बात कर घोषणा के अनुरूप प्रभावी सैन्य वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी कहा है कि सीमा पर रूसी तैनाती में कमी होती नजर नहीं आ रही है। आयरलैंड में रूसी राजदूत यूरी फिलतोव ने एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में तीन से चार हफ्ते में रूसी सैनिकों की बैरकों में वापसी की बात कही है।

नाटो प्रमुख बोले- प्रमाण दिखाए रूस

रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि यूक्रेन के आसपास रूस अभी भी सैन्य निर्माण जारी रखे हुए है। नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने बुधवार को रूस से यह साबित करने को कहा कि क्‍या वह वाकई यूक्रेन की सीमाओं पर सैन्य निर्माण और तनाव के बीच अपनी सैनिकों को वापस बुला रहा है। नाटो का कहना है कि रूसी सैनिक व टैंक तो हमेशा इधर से उधर मूवमेंट करते रहते हैं। ऐसे में अभी देखा जाना बाकी है कि क्या रूसी सैन‍िकों की सही में वापसी हो रही है। नाटो प्रमुख ने यह भी कहा कि रूस ने सैनिकों की संख्या में और बढ़ोतरी की है।

Share this: