Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच 12 दिनों से भीषण युद्ध चल रहा है। रूस की आक्रामकता जरा भी कम नहीं हो रही है। युद्ध के बीच 7 March को दोनों देशों के बीच बेलारूस में तीसरे दौर की वार्ता चल रही है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया की ओर से ऐसी खबर आ रही है कि शुरुआती बातचीत में रूस ने यूक्रेन के सामने कुछ शर्तें रखी हैं, जिनके मानने पर तत्काल युद्ध खत्म करने का ऐलान किया है। रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेन उसकी 4 शर्तों को मान लेता है तो युद्ध तुरंत रोक दिया जाएगा।
यह हैं 4 शर्तें
यूक्रेनी मीडिया के अनुसार रूस ने कहा है कि यूक्रेनी सैन्य कार्रवाई बंद हो, तटस्थ बने रहने के लिए यूक्रेनी संविधान में बदलाव हो, क्रीमिया को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता दे और डोनेत्स्क और लुहांस्क को अलग स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दे।