Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Russia- Ukraine tension : युद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन को दिया वार्ता का प्रस्ताव, बाइडेन भी मिलने को तैयार

Russia- Ukraine tension : युद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन को दिया वार्ता का प्रस्ताव, बाइडेन भी मिलने को तैयार

Share this:

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच बातचीत और मुलाकात की कोशिशें भी तेज हो गयी हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को वार्ता का प्रस्ताव दिया है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा है कि वे समस्या के समाधान के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मिलने को तैयार हैं।

संकट समाधान को बातचीत जरूरी

जर्मनी के शहर म्यूनिख में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने गए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत जरूरी है। यूक्रेन कूटनीति के रास्ते पर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति क्या चाहते हैं, यह उन्हें भी नहीं पता है। इसीलिए वे रूस के राष्ट्रपति को मुलाकात व वार्ता का प्रस्ताव दे रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि रूस वार्ता का स्थान व समय तय कर ले, ताकि बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति की मध्यस्थता से बनी यह स्थिति

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा है कि रूस यदि यूक्रेन पर हमला न करे तो वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ मिलने व बैठक करने को तैयार हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मध्यस्थता से यह स्थिति बनी है। अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि बाइडेन प्रशासन हमला शुरू होने के क्षण तक कूटनीतिक समाधान तलाशने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अमेरिका कूटनीतिक रास्ते पर चलने को हमेशा तैयार हैं किन्तु यदि रूस ने युद्ध का रास्ता चुना तो अमेरिका त्वरित और गंभीर कार्रवाई करने को भी तैयार है।

Share this: