Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 6:00 AM

Russia – Ukraine war : पोलैंड-यूक्रेन सीमा के पास रूसी मिसाइल हमले में अमेरिकी पत्रकार सहित 100 की मौत

Russia – Ukraine war : पोलैंड-यूक्रेन सीमा के पास रूसी मिसाइल हमले में अमेरिकी पत्रकार सहित 100 की मौत

Share this:

पोलैंड और यूक्रेन सीमा के क़रीब एक संयुक्त मिलिटरी एयरबेस पर रविवार को रूस के मिसाइली हमले में एक अमेरिकी फ़िल्मकार सह पत्रकार समेत 100 लोगों की जान चली गई है। इस हमले में 134 लोग घायल हुए हैं। हमले में जानमाल की भारी क्षति होने की पुष्टि यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने भी की है। अमेरिकी मीडिया में इस हमले के बाद कहा जा रहा है कि रूस नाटो की दहलीज़ तक पहुंच गया है और यह क्रम जारी रहता है तो विश्व युद्ध की आशंका को सहज टाल पाना कठिन होगा। रूस ने अमेरिका की जेवलिन मिसाइलों को कुंद करने में मिली नाकामयाबी से हताश होकर रविवार को विभिन्न शहरों पर तीस क्रूज़ मिसाइलें दागी और बमबारी किए।

भारतीय दूतावास यूक्रेन से पोलैंड शिफ्ट

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध और भीषण होता जा रहा है। रूस ने यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने के लिए हमले तेज कर दिए हैं। इससे यूक्रेन में संकट की स्थिति पैदा हो गई है। तेजी से बदलते हालात को देखते हुए भारत ने यूक्रेन स्थित अपने दूतावास को अस्थाई तौर पर पोलैंड में शिफ्ट कर दिया है।

यूक्रेन के 20 शहरों पर एक साथ रूस बरसा रहा है बम और मिसाइल

रूस- यूक्रेन युद्ध के 18वें दिन रूस ने हमलों की रफ्तार बढ़ा दी है। रविवार को यूक्रेन के बीस शहरों पर एक साथ बम बरसाए गए हैं। नाटो और अमेरिका के साथ संचालित यूक्रेन के प्रशिक्षण केंद्र पर भी हमला किया गया है। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के 18वें दिन कीव समेत यूक्रेन के 20 शहरों पर रूस ने बमबारी तेज कर दी है। माना जा रहा कि रूस कीव पर कब्जा कर सकता है। बमबारी से मारियुपोल शहर में नागरिक बुनियादी ढांचे और इमारतों को व्यापक नुकसान पहुंचाया गया है। रूसी सेना लगातार गोलाबारी कर रही है।

नाटो, अमेरिका और यूक्रेन के संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र पर भी रूस ने किया हमला

रूस ने पोलैंड के साथ लगी सीमाओं से करीब 25 किलोमीटर दूर यवोरिव में नाटो, अमेरिका और यूक्रेन के संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र पर भी हमला किया है। लवीव के पश्चिमी शहर के पास यवोरिव बेस को “पीसकीपर सेंटर” कहा जाता है। इसका उपयोग यूक्रेन की सेना के प्रशिक्षण के लिए विदेशी प्रशिक्षकों, मुख्य रूप से यूएस फ्लोरिडा नेशनल गार्ड द्वारा किया जाता है, ताकि यूक्रेन को रूस को चुनौती देने वाला नाटो बेस बनने के लिए तैयार किया जा सके। इसे युद्ध में इस्तेमाल होने वाले घातक हथियारों के परिवहन के लिए सबसे सुरक्षित केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि रूस ने अधिकांश यूक्रेनी हवाई अड्डों पर बमबारी की थी। यूक्रेन के लवीव क्षेत्र के गवर्नर का कहना है कि एक सैन्य रेंज पर रूसी हवाई हमले में नौ लोगों की मौत हो गई है और 57 लोग घायल हुए हैं।

Share this:

Latest Updates