Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 12:46 AM

RUSSIA-UKRAINE WAR,10th Day : रूसी आर्मी ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट हाउस पर किया अटैक, अब ड्रोन की मदद…

RUSSIA-UKRAINE WAR,10th Day : रूसी आर्मी ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट हाउस पर किया अटैक, अब ड्रोन की मदद…

Share this:

War (जंग) के दसवें दिन 5 मार्च को रूस ने यूक्रेन पर अपने अटैक की आक्रामकता और तेज कर दी है वह कहीं से कमजोर या ढीला नहीं देखना चाहता है। यूक्रेन के सबसे महत्वपूर्ण शहर कीव, खारकीव समेत अन्य शहरों में रूस भारी बमबारी कर रहा है।
इस बीच इंटरनेशनल मीडिया की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार, रूस ने यूक्रेन में राष्ट्रपति भवन पर रॉकेट से हमला किया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, निशाना चूक गया

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस का निशाना चूक गया। अपडेट खबरों के अनुसार, यूक्रेन के पूर्वी हिस्से खारकीव में कई धमाकों की आवाज सुनी गई है। यूक्रेन मीडिया का दावा है कि धमाकों की आवाज सुनी गई। स्थानीय लोगों को पास के मेट्रो शेल्टर या बंकर में जाने के निर्देश दिए गए हैं।

रूस बदल रहा युद्ध की रणनीति

बताया जा रहा है कि रूस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। वह अब यूक्रेन पर हमलों के लिए ड्रोन की मदद ले रहा है। यूक्रेन ने जर्मनी से हथियारों की आपूर्ति की मांग की है। खबरों के मुताबिक, यूक्रेन द्वारा टैंक, पनडुब्बी और लड़ाकू हेलीकॉप्टर की मांग की गई है। जर्मन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कई आपूर्ति शिपमेंट के लिए तैयार हैं।

Twitter पर भी पुतिन ने लगाया प्रतिबंध

यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद अब पुतिन सोशल मीडिया पर भी लगाम लगा रहे हैं। इस बीच फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब रूस ने ट्विटर पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सेना पर ‘फर्जी खबर’ के लिए एक कानून पर हस्ताक्षर किए हैं. इस कानून के तहत आरोपी को 15 साल तक की जेल हो सकती है।

अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की 5 मार्च को अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे। रूस के लगाताजर जारी हमले के बीच ज़ेलेंस्की ज़ूम के माध्यम से सीनेटरों से बात करेंगे।

Share this:

Latest Updates