Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच जंग 7 मार्च को 12 वें दिन में प्रवेश कर गई है और रूसी सेना की आक्रामकता लगातार बढ़ रही है। इंटरनेशनल मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर दो तरफ से जोरदार हमला किया है। पूर्व की तरफ से रूसी सेनाएं कीव में दाखिल होने के लिए आगे बढ़ रही हैं। पश्चिम की तरफ से रूस के सैनिक आम लोगों को निशाना बना रहे हैं।
इधर भारत सरकार के सूत्रों की जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात कर सकते हैं। भारत रूस-यूक्रेन वॉर के बीच यूनाइटेड नेशन्स में हुई वोटिंग पर तटस्थ रहा है।
रूस को रोकना बेहद मुश्किल, अगर …
उधर, 6 मार्च को अमेरिकी सांसदों से बात करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा कि अगर उन्हें पश्चिमी देशों से मदद नहीं मिली, तो रूस को रोकना बेहद मुश्किल होगा। जेलेंस्की ने बेहद भावुक अंदाज में कहा, ‘मदद नहीं मिली, तो हो सकता है कि आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हों।’
अमेरिका और NATO ने भेजी 17 हजार एंटी टैंक मिसाइलें
इसके तुरंत बाद अमेरिका और NATO ने यूक्रेन की मदद के लिए 17 हजार एंटी टैंक मिसाइलें और दूसरे हथियारों की खेप रवाना कर दी। इधर, रूस ने यूक्रेन की मदद करने वाले देशों को धमकी दी है कि ऐसा करके वे रूस के साथ जंग को दावत दे रहे हैं।