Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 9:25 AM

RUSSIA-UKRAINE WAR, 25th. Day : यूक्रेन ने कहा, चीन ‘रूसी हमले बर्बरता’ की करे निंदा, दूसरे देशों ने…

RUSSIA-UKRAINE WAR, 25th. Day : यूक्रेन ने कहा, चीन ‘रूसी हमले बर्बरता’ की करे निंदा, दूसरे देशों ने…

Share this:

Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच 20 मार्च को युद्ध का 25वां दिन है। अब तक रूस की आक्रामकता में किसी भी प्रकार की नरमी देखने को नहीं मिल रही है। दुनिया के तमाम देशों के प्रयास और अब तक लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों का रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। इस बीच इंटरनेशनल मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, यूक्रेन ने चीन से “रूसी हमले की बर्बरता” की निंदा करने की अपील की है। बीते दिन ही मॉस्को ने दावा किया कि उसने पहली बार नयी हाइपरसोनिक मिसाइलों के साथ यूक्रेनी हथियार डिपो पर हमला किया था। पश्चिमी यूक्रेन में संघर्ष के दौरान किंजल हाइपरसोनिक हथियारों का ये पहला उपयोग था। उधर, स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति इग्नाज़ियो कैसिस ने कहा कि वो यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने में मध्यस्थता के लिए तैयार हैं।

कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स

पहला update

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, तीन रूसी अंतरिक्ष यात्री पीले और नीले रंग के कपड़े पहनकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पहुंचे, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि वो यूक्रेन के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त कर रहे हैं। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के प्रमुख ने मीडिया कवरेज की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें अनुमान लगाया गया था कि अंतरिक्ष यात्री यूक्रेन के समर्थन में है.

दूसरा update

दोनेत्सक सैन्य-नागरिक प्रशासन के प्रमुख, पावलो किरिलेंको ने कहा कि हजारों मैरियूपोल निवासी जो रूसी हमलों से बचने में कामयाब रहे। अब वो रूसी कब्जे वाले मानहुशी और मेलेकिन में भूख से मर रहे हैं। उनके दावे के मुताबिक रूसी सेना ने भोजन, पानी और सुरक्षित मार्ग प्रदान करने से साफ इनकार कर दिया है।

तीसरा update

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने रविवार को कहा कि वो कीव को अतिरिक्त 15.5 मिलियन अमरीकी डालर की सैन्य सहायता मुहैया करा रहा है। साथ ही आपातकालीन मानवीय सहायता के लिए यूक्रेन को 22 मिलियन अमरीकी डालर की मदद भी मिलेगी। ऑस्ट्रेलियाई के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में इस मदद के बारे में जानकारी दी।

Share this:

Latest Updates