Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 9:50 PM

RUSSIA-UKRAINE WAR : रूस के खौफनाक Plan का संकेत, यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की को…

RUSSIA-UKRAINE WAR : रूस के खौफनाक Plan का संकेत, यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की को…

Share this:

Russia और Ukraine के बीच जंग अत्यंत गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी है। यूक्रेन पर चारों ओर से रूस के ताबड़तोड़ हमले और राजधानी कीव में प्रवेश करने के बाद रूस के खौफनाक प्लान के संकेत की बात इंटरनेशनल मीडिया में सामने आने लगी है। अमेरिकी खुफिया विभाग ने यूक्रेन की राजधानी कीव में एक हवाईअड्डे को जब्त करने और सरकार गिराने की रूस की योजना को लेकर चेतावनी जारी की है। IANS के इनपुट बताते हैं कि डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के आंतरिक या गृह मंत्री के सलाहकार एंटोन हेराशचेंको ने कहा कि शुक्रवार युद्ध का ‘सबसे कठिन दिन’ होगा, क्योंकि रूस चेर्निहाइव से – राजधानी के उत्तर-पूर्व में – और इवांकीव – उत्तर-पश्चिम में – कीव को घेरने के लिए प्रयास करेगा, जहां राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की अभी छिपे हुए हैं।

अटैक धीमा करने के लिए राजधानी की ओर आने वाले कई पुलों को उड़ाया

यूक्रेन की सेना ने हमले को धीमा करने के लिए तड़के राजधानी की ओर जाने वाले कई पुलों को उड़ा दिया। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि टैंक शुक्रवार तड़के शहर से 20 मील दूर यूक्रेनी सेना से लड़ रहे थे। इसके अलावा उत्तरी जिले में संघर्ष की सूचना मिली है।
डेली मेल ने बताया कि एक बार कीव को घेर लेने के बाद, अमेरिकी खुफिया एजेंसी का मानना है कि यह योजना रूसी विशेष बलों के लिए एक हवाई अड्डे में जाने और उसे जब्त करने के लिए होगी। इनमें संभवत: सिकोरस्की या बॉरिस्पिल शामिल हो सकते हैं, जिसका उपयोग 10,000 पैराट्रूपर्स की एक बहुत बड़ी सेना के उड़ान भरने के लिए किया जाएगा, जो राजधानी पर हमला करेंगे।

कीव पर कब्जे की जंग अंतिम चरण में

जिस तरह से अमेरिकी खुफिया विभाग ने चेतावनी दी है, उस लिहाज से कहा जा सकता है कि कीव पर कब्जे की जंग अब अपने अंतिम चरण में है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी के मुताबिक, रूस के 10 हजार से ज्यादा पैराट्रूपर्स कीव में दाखिल होने की तैयारी कर रहे हैं। ये पैराट्रूपर्स यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को ढूंढ निकालकर उनसे शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करेंगे।

यूक्रेन के प्रेसिडेंट, उनके मंत्रियों और सांसदों को तलाशने की योजना

डेली मेल ने बताया कि पैराट्रूपर्स का काम शहर में प्रवेश करना होगा और जेलेंस्की, उनके मंत्रियों और सांसदों को ढूंढना होगा। यह काम शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से किया जा सकता है। इसके बाद देश का नियंत्रण रूस या मास्को समर्थित कठपुतली शासन को सौंप दिया जाएगा। युद्ध को प्रभावी ढंग से समाप्त किए बिना पुतिन की जमीनी ताकतों को पूरे देश पर कब्जा करने और कब्जा करने के कठिन और खूनी काम को पूरा करने की जरूरत है।

Share this:

Latest Updates